लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आए दिन मारपीट और अभद्रता की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. बीती रात केजीएमयू के दो विभागों के डॉक्टरों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया. एक मामूली से विवाद के चलते दो विभागों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान लात-घूंसे भी चले और विभाग में तोड़फोड़ भी मचाई गई.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के और ऑर्थोपेडिक विभाग के जूनियर डॉक्टर और सीनियर रेजिडेंट के बीच बीती रात मामूली बात पर कहासुनी हो गई. देखेत ही देखते जमकर मारपीट हो गई. दरअसल जूनियर साथी को देखने के लिए ऑर्थोपेडिक विभाग के कुछ डॉक्टर मेडिसिन विभाग में पहुंचे तो वहां मौजूद मेडिसिन डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टरों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों विभाग के डॉक्टरों के बीच मारपीट की नौबत आ गई.
ये भी पढ़ें- राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम
डॉ. राजीव वर्मा, डॉक्टर किंजल दुबे, बटर कृष्णपाल, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. मयंक मिश्रा और डॉक्टर अजहर रिजवी की तरफ से ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. शुभम सिंह, डॉ. धीरज वर्मा, डॉ. आदर्श सिंगर, डॉ. राजीव शुक्ला पर मारपीट और छेड़खानी के एफआईआर दर्ज करवाई गई. पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद सीसीटीवी और डॉक्टरों के बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है.
एफआईआर करने के संबंध में प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी. प्रशासन को किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी लगते ही दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू