लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर आज पांचवा एकदिवसीय मैच खेला गया. इस दौरान भारतीय टीम की हर संभव कोशिश के बाद भी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इस मैच को जितने के लिए पूरी जान लगा दी थी, क्योंकि भारतीय धरती पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाथों सीरीज तो गंवा ही दी, लेकिन करारी हार नहीं चाहती थी.
दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच
बुधवार के मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम ने भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. भारत के 189 रनों के जवाब में बैटिंग कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को शुरुआती 30 रन के भीतर 3 बड़े विकेट खोने पड़े थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के आगे कोई खास चमत्कार नहीं दिखा पाए. वहीं झूलन गोस्वामी के द्वारा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कैप का कैच छोड़ना भारी पड़ गया. 5 विकेट से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मैच को जीतकर सीरीज में चार मैच जीतकर भारत को उसी की धरती पर करारी शिकस्त दी.
झूलन गोस्वामी के हाथों छूटा कैच और मैच
बुधवार का मैच भारत के लिए काफी अहम था, क्योंकि इज्जत बचाने के लिए टीम जीतने के इरादे से उतरी थी, लेकिन इस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का लक्ष्य दिया, तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. एक बार तो ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ में मैच आ चुका है, लेकिन झूलन गोस्वामी के द्वारा दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज कैप का कैच छोड़ना भारी पड़ गया और फिर बल्लेबाजों ने भारत को कोई मौका नहीं दिया.
राजेश्वरी ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज राजेश्वरी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं भारत को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया जरूर लेकर जीत नहीं दिला सकीं. कप्तान मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 79 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वो इसे जीत में तब्दील न कर सकीं.
अब टी-20 सीरीज पर भारत की नजर
20 मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज शुरू हो रही है. तीन मैचों की इस सीरीज को जीतना अब भारत के लिए बेहद जरूरी होगा. क्योंकि, पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों बुरी तरह से हारा है. पूरी सीरीज में केवल एक मैच ही जीत सकी है, तो चार मैचों में करारी शिकस्त मिली.