लखनऊ: कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है. हत्यारा पिता था, जिसने अपनी बेटी की हत्या कर सुसाइड की साजिश रची थी. विकास नगर थाने में आरोपी पिता के खिलाफ चौकी इंचार्ज के नाम से मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी. आरोपी पिता को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पिता ने ही अपनी बेटी का कत्ल किया था. केस को छिपाने के लिए बड़ी चालाकी से अपना सर्विस रिवॉल्वर उसके पास रख दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि लड़की की हत्या गोली से नहीं, बल्कि सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है. जाहिर है कि मृतका सृष्टि के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- 78 साल के बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, इंटर की परीक्षा पास करने का लिया संकल्प
बताते चलें कि बेटी की हत्या करने वाला पिता रक्षा मंत्री की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात था. इस पूरे मामले पर डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी पिता पर शक जाहिर करते हुए पुलिस ने धारा 302, 206 अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. इसके बाद पिता प्रकाश को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पिता ने ही उसका कत्ल किया था. सुसाइट की घटना दिखाने के लिए एक साजिश रची थी.