ETV Bharat / state

Murder in Lucknow: विवाद में नशेड़ी पिता ने बेटे को चाकू से हमलाकर मार डाला - मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे

राजधानी लखनऊ में नशे में धुत एक पिता ने अपने ही बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Mohanlalganj police station
Mohanlalganj police station
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:08 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक नशेड़ी पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. सिर और गले में वार की वजह से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी माता प्रसाद अपनी बहू से जेवर मांग रहा था. बहू ने जेवर देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर माता प्रसाद का अपने एकलौते बेटे संदीप से विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद के बीच संदीप ने माता प्रसाद की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे नाराज पिता ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले में सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आने से बेटे ने तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. बहू के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. संदीप की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बहू ने बताया कि उसके ससुर नशे में धुत थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मायके वालों ने जलती चिता से निकाला विवाहिता का शव, बिना जानकारी दिए किया जा रहा था अंतिम संस्कार

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक नशेड़ी पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. सिर और गले में वार की वजह से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी माता प्रसाद अपनी बहू से जेवर मांग रहा था. बहू ने जेवर देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर माता प्रसाद का अपने एकलौते बेटे संदीप से विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद के बीच संदीप ने माता प्रसाद की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे नाराज पिता ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले में सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आने से बेटे ने तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. बहू के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. संदीप की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बहू ने बताया कि उसके ससुर नशे में धुत थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मायके वालों ने जलती चिता से निकाला विवाहिता का शव, बिना जानकारी दिए किया जा रहा था अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.