ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में पिता बना गुनहगार, बेटे की हत्या कर रिश्तों को किया दागदार - young man murder in lucknow

लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति के विवाद में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. मृतक का उसके पिता से संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्ति विवाद में पिता ने उतारा बेटे को मौत के घाट.
संपत्ति विवाद में पिता ने उतारा बेटे को मौत के घाट.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में पिता और भाइयों ने मिलकर हलीम को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच करने में जुट गए. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

मृतक हलीम (28) अपनी पत्नी के साथ हसनगंज के लकड़मंडी इलाके में रहता था. युवक का उसके पिता से संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को हलीम, उसके पिता और भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद बढ़ गया. इसी बीच पिता ने अन्य बेटों के साथ मिलकर हलीम के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए. हालांकि आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-किठौर से अगवा बच्ची के साथ हापुड़ में दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

हथौड़ी से हमला कर पिता ने की बेटे की हत्या

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि हलीम को उसके पिता और भाइयों ने मौत की नींद सुला दी. इस मामले पर मृतक की पत्नी रहनुमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया युवक के सिर पर हथौड़ी से हमला कर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी भाई अभी फरार है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में पिता और भाइयों ने मिलकर हलीम को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच करने में जुट गए. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

मृतक हलीम (28) अपनी पत्नी के साथ हसनगंज के लकड़मंडी इलाके में रहता था. युवक का उसके पिता से संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को हलीम, उसके पिता और भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद बढ़ गया. इसी बीच पिता ने अन्य बेटों के साथ मिलकर हलीम के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए. हालांकि आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-किठौर से अगवा बच्ची के साथ हापुड़ में दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

हथौड़ी से हमला कर पिता ने की बेटे की हत्या

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि हलीम को उसके पिता और भाइयों ने मौत की नींद सुला दी. इस मामले पर मृतक की पत्नी रहनुमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया युवक के सिर पर हथौड़ी से हमला कर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी भाई अभी फरार है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.