ETV Bharat / state

यूपी विधान सभा चुनाव 2022ः पहले चरण का चनाव खत्म, योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:54 PM IST

यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है. राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ.

Etv Bharat
योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान भाजपा के साथ ही विपक्ष के लिए भी खास मायने रखता है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में यह साफ है कि इस बार भाजपा के सामने अपनी सीटों को बचाने की बड़ी चुनौती है.

भाजपा के लिए आसान नहीं राह

खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने हाथ मिला लिया है. वहीं, किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को इस बार काफी मशक्कत करनी पड़ी है. माना जा रहा है कि अखिलेश और जयंत चौधरी के साथ आ जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा के लिए राह आसान नहीं रह गयी. ऐसे में पहले चरण के इन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

73 महिला उम्मीदवार भी मैदान में

पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं. पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन सीटों पर करीब 2.28 करोड़ मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

इन सीटों पर हुआ मतदान

मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन.

इस तरह बढ़ता गया वोटिंग ट्रेंड

सुबह 7 बजे जब मतदान शुरू हुआ तो ठंड और कोहरे की वजह से मतदान में थोड़ी सुस्ती दिखी. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा मतदान बूथों पर वोटर्स की लाइन लंबी होने लगी. सुबह के 9 बजे तक 7.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा सुबह के 11 बजे तक बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच गया. वहीं दोपहर 1 बजे तक यह आंकड़ा 35 फीसदी तक हो गया जबकि दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बात शाम 5 बजे तक की करें तो आंकड़ों के मुताबिक इन जिलों में 57.79 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं चुनाव आयोग के शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 60.17 फीसदी वोट पड़े हैं. सबसे ज्यादा शामली में 69.42 फीसदी वोट पड़े. वहीं सबसे कम वोटों की बात करें तो गाजियाबाद में 54.77 फीसदी मतदान हुए हैं.

योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत दांव पर

पहले चरण के चुनाव में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें योगी सरकार के 9 मंत्री भी शामिल हैं. गन्ना विकास मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, वित्त और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक, चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग, वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा 2022 के पहले चरण का चुनाव खत्म, जानें कहां क्या हुआ...

ये दिग्गज भी हैं मैदान में

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से चुनाव मैदान में उतरे हैं तो वहीं भाजपा से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, संगीत सोम, मृगांका सिंह, सुरेश राणा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, आरएलडी के मदन भैया, अवतार सिंह भडाना, समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा, नाहिद हसन, योगेश वर्मा, कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक की किस्मत भी आज EVM में बंद हो गयी. अब 10 मार्च को पता चलेगा कि इनमें से कौन-कौन विधानसभा जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान भाजपा के साथ ही विपक्ष के लिए भी खास मायने रखता है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में यह साफ है कि इस बार भाजपा के सामने अपनी सीटों को बचाने की बड़ी चुनौती है.

भाजपा के लिए आसान नहीं राह

खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने हाथ मिला लिया है. वहीं, किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को इस बार काफी मशक्कत करनी पड़ी है. माना जा रहा है कि अखिलेश और जयंत चौधरी के साथ आ जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा के लिए राह आसान नहीं रह गयी. ऐसे में पहले चरण के इन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

73 महिला उम्मीदवार भी मैदान में

पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं. पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन सीटों पर करीब 2.28 करोड़ मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

इन सीटों पर हुआ मतदान

मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन.

इस तरह बढ़ता गया वोटिंग ट्रेंड

सुबह 7 बजे जब मतदान शुरू हुआ तो ठंड और कोहरे की वजह से मतदान में थोड़ी सुस्ती दिखी. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा मतदान बूथों पर वोटर्स की लाइन लंबी होने लगी. सुबह के 9 बजे तक 7.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा सुबह के 11 बजे तक बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच गया. वहीं दोपहर 1 बजे तक यह आंकड़ा 35 फीसदी तक हो गया जबकि दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बात शाम 5 बजे तक की करें तो आंकड़ों के मुताबिक इन जिलों में 57.79 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं चुनाव आयोग के शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 60.17 फीसदी वोट पड़े हैं. सबसे ज्यादा शामली में 69.42 फीसदी वोट पड़े. वहीं सबसे कम वोटों की बात करें तो गाजियाबाद में 54.77 फीसदी मतदान हुए हैं.

योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत दांव पर

पहले चरण के चुनाव में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें योगी सरकार के 9 मंत्री भी शामिल हैं. गन्ना विकास मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, वित्त और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक, चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग, वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा 2022 के पहले चरण का चुनाव खत्म, जानें कहां क्या हुआ...

ये दिग्गज भी हैं मैदान में

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से चुनाव मैदान में उतरे हैं तो वहीं भाजपा से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, संगीत सोम, मृगांका सिंह, सुरेश राणा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, आरएलडी के मदन भैया, अवतार सिंह भडाना, समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा, नाहिद हसन, योगेश वर्मा, कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक की किस्मत भी आज EVM में बंद हो गयी. अब 10 मार्च को पता चलेगा कि इनमें से कौन-कौन विधानसभा जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.