लखनऊ: देश भर के टोल टैक्स में फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह सुविधा 1 दिसंबर से लागू की जा रही थी, लेकिन आम जनता को सहूलियत देने के लिए 15 दिन का एक्सटेंशन दिया गया था. फास्टटैग से यात्रियों को सहूलियत होगी और टोल टैक्स के लिए जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा.
लखनऊ: देशभर के टोल टैक्स में लागू हुई फास्टैग की सुविधा
देश भर के टोल टैक्स में फास्टैग सुविधा लागू कर दी गई है. इस सुविधा से यात्रियों को टोल टैक्स में देने में सहूलियत होगी. साथ ही जाम के झाम से भी मुक्ति मिलेगी.
देशभर के टोल टैक्स में लागू हुई फास्टैग की सुविधा
लखनऊ: देश भर के टोल टैक्स में फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह सुविधा 1 दिसंबर से लागू की जा रही थी, लेकिन आम जनता को सहूलियत देने के लिए 15 दिन का एक्सटेंशन दिया गया था. फास्टटैग से यात्रियों को सहूलियत होगी और टोल टैक्स के लिए जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा.
Intro:देशभर के टोल टैक्स पर आज से फास्टैग की सुविधा लागू कर दी गई है। जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा है और फास्टैग की लेन में जाती है तो डबल टैक्स देना पड़ेगा।
Body:आज से देश भर के टोल टैक्स पर फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है। बताते चले पहले यह सुविधा 1 दिसंबर से लागू की जा रही थी लेकिन आम जनता को सहूलियत देने के लिए 15 दिन का एक्सटेंशन दिया गया था।
ईटीवी भारत की टीम पहुंची राजधानी लखनऊ के निगोहा टोल टैक्स पर और देखा कि जिन गाड़ियों में फास्टैग लगा हुआ है वह गाड़ियां तो आसानी से टोल टैक्स को पार कर जा रही है लेकिन जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा है उनको लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।
ईटीवी भारत से बात करते हुए एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर ने बताया कि फास्टैग का सिस्टम आरएफआईडी पर काम करता है जिन गाड़ियों में टैगिंग होगी उन गाड़ियों का डिटेक्शन टोल टैक्स पर लगे रिसीवर के द्वारा कर लिया जाएगा और गाड़ियां आसानी से टोल टैक्स को पार कर जाएगी। जिन गाड़ियों में फास्टैग की टैगिंग नहीं है और वह फास्टैग की लेन में जाती हैं तो उन्हें दोगुना टैक्स देना पड़ेगा।
टोल टैक्स पर कर रहे यात्रियों से हमने बात की तो उनका कहना है कि फास्टैग लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि उनका समय बच सके और इंधन की बचत हो सके।
लगातार एनएचएआई और टोल टैक्स के कर्मियों के द्वारा फास्टैग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द टैगिंग करवाएं ताकि उनका समय बचे।
बाइट-भुवनेश शुक्ला ( टेक्निकल मैनेजर एनएचएआई)
बाइट- मनीष (यात्री)
बाइट- सोनू कुमार गोस्वामी (यात्री)
बाइट- लवनेश सिंह (यात्री)
पीटीसी योगेश मिश्रा
Conclusion:आज से देश भर के टोल टैक्स पर फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है जिन गाड़ियों में टैगिंग नहीं हुई है उनको फास्टैग की लेन में जाने पर दोगुना टैक्स देना पड़ेगा।
योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998
Body:आज से देश भर के टोल टैक्स पर फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है। बताते चले पहले यह सुविधा 1 दिसंबर से लागू की जा रही थी लेकिन आम जनता को सहूलियत देने के लिए 15 दिन का एक्सटेंशन दिया गया था।
ईटीवी भारत की टीम पहुंची राजधानी लखनऊ के निगोहा टोल टैक्स पर और देखा कि जिन गाड़ियों में फास्टैग लगा हुआ है वह गाड़ियां तो आसानी से टोल टैक्स को पार कर जा रही है लेकिन जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा है उनको लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।
ईटीवी भारत से बात करते हुए एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर ने बताया कि फास्टैग का सिस्टम आरएफआईडी पर काम करता है जिन गाड़ियों में टैगिंग होगी उन गाड़ियों का डिटेक्शन टोल टैक्स पर लगे रिसीवर के द्वारा कर लिया जाएगा और गाड़ियां आसानी से टोल टैक्स को पार कर जाएगी। जिन गाड़ियों में फास्टैग की टैगिंग नहीं है और वह फास्टैग की लेन में जाती हैं तो उन्हें दोगुना टैक्स देना पड़ेगा।
टोल टैक्स पर कर रहे यात्रियों से हमने बात की तो उनका कहना है कि फास्टैग लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि उनका समय बच सके और इंधन की बचत हो सके।
लगातार एनएचएआई और टोल टैक्स के कर्मियों के द्वारा फास्टैग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द टैगिंग करवाएं ताकि उनका समय बचे।
बाइट-भुवनेश शुक्ला ( टेक्निकल मैनेजर एनएचएआई)
बाइट- मनीष (यात्री)
बाइट- सोनू कुमार गोस्वामी (यात्री)
बाइट- लवनेश सिंह (यात्री)
पीटीसी योगेश मिश्रा
Conclusion:आज से देश भर के टोल टैक्स पर फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है जिन गाड़ियों में टैगिंग नहीं हुई है उनको फास्टैग की लेन में जाने पर दोगुना टैक्स देना पड़ेगा।
योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998