ETV Bharat / state

कल्ली पश्चिम के लोगों की मागों को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेतृत्व में कल्ली पश्चिम के किसानों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पाकर शाम को किसानों को बीच पहुंची तहसीलदार को किसानों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है.

म
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 11:10 PM IST

लखनऊ : कल्ली पश्चिम ओमेक्स सिटी रोड पर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेतृत्व में कल्ली पश्चिम के किसानों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पाकर शाम को किसानों को बीच पहुंची तहसीलदार को किसानों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है.


किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी (State President of Kisan Union Amar Singh Lodhi) ने बताया कि कल्ली पश्चिम के किसानों की समस्या व मांगें काफी दिनों से सुनी नहीं जा रही हैं. इनमें पहली मांग तहसील सरोजनीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा- कल्ली पश्चिम में जिन किसानों ने ओमेक्स कम्पनी को अपनी जमीन नहीं बेची है, उन किसानों को अपनी ही जमीन पर बोरिंग, बाउन्ड्रीवाल एवं मकान आदि बनाने से नहीं रोका जाए. दूसरी कल्ली पश्चिम में नहर से आरा मशीन की तरफ जाने वाला खडंजा बंद करने की तैयारी ओमेक्स कंपनी द्वारा की जा रही है. बांके बिहारी लान के मालिक के द्वारा खड़ंजे पर डामरीकरण किया गया था जिसको ओमेक्स कंपनी ने खुदवा दिया व बिजली के पोल तुड़वा दिए हैं.

जानकारी देते किसान नेता अमर सिंह लोधी.

ग्राम सभा कल्ली पश्चिम (Gram Sabha- Kalli West) में ओमेक्स के जरिये किसानों पर जोर दबाव बना करके मनमाने दाम पर जमीनों को लिया जा रहा है. ग्राम सभा- कल्ली पश्चिम में स्व० बंशीलाल की समाधि उनकी पैतृक भूमि जो कि प्रधान द्वारा पटटा की गई थी. भूमि गाटा सं0-413 फसली वर्ष 1419 खाता सं0-380 पर समाधि बनी हुई थी जिसको ओमेक्स ने रात में खोद कर मलबा दूर फेंकवा दिया है. जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वर्षों पुरानी नहर को पाटकर खेती योग्य उपजाऊ भूमि को बंजर बना दिया गया है. मांगें पूरी न होने पर बड़ा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : निगोहां के रामपुर सहकारी संघ पर सात साल बाद पहुंची डीएपी, झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस

लखनऊ : कल्ली पश्चिम ओमेक्स सिटी रोड पर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेतृत्व में कल्ली पश्चिम के किसानों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पाकर शाम को किसानों को बीच पहुंची तहसीलदार को किसानों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है.


किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी (State President of Kisan Union Amar Singh Lodhi) ने बताया कि कल्ली पश्चिम के किसानों की समस्या व मांगें काफी दिनों से सुनी नहीं जा रही हैं. इनमें पहली मांग तहसील सरोजनीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा- कल्ली पश्चिम में जिन किसानों ने ओमेक्स कम्पनी को अपनी जमीन नहीं बेची है, उन किसानों को अपनी ही जमीन पर बोरिंग, बाउन्ड्रीवाल एवं मकान आदि बनाने से नहीं रोका जाए. दूसरी कल्ली पश्चिम में नहर से आरा मशीन की तरफ जाने वाला खडंजा बंद करने की तैयारी ओमेक्स कंपनी द्वारा की जा रही है. बांके बिहारी लान के मालिक के द्वारा खड़ंजे पर डामरीकरण किया गया था जिसको ओमेक्स कंपनी ने खुदवा दिया व बिजली के पोल तुड़वा दिए हैं.

जानकारी देते किसान नेता अमर सिंह लोधी.

ग्राम सभा कल्ली पश्चिम (Gram Sabha- Kalli West) में ओमेक्स के जरिये किसानों पर जोर दबाव बना करके मनमाने दाम पर जमीनों को लिया जा रहा है. ग्राम सभा- कल्ली पश्चिम में स्व० बंशीलाल की समाधि उनकी पैतृक भूमि जो कि प्रधान द्वारा पटटा की गई थी. भूमि गाटा सं0-413 फसली वर्ष 1419 खाता सं0-380 पर समाधि बनी हुई थी जिसको ओमेक्स ने रात में खोद कर मलबा दूर फेंकवा दिया है. जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वर्षों पुरानी नहर को पाटकर खेती योग्य उपजाऊ भूमि को बंजर बना दिया गया है. मांगें पूरी न होने पर बड़ा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : निगोहां के रामपुर सहकारी संघ पर सात साल बाद पहुंची डीएपी, झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस

Last Updated : Nov 24, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.