लखनऊः लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह से आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के किसान अब सरकार के विरोध में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन भी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि डीजल के दाम आधे किए जाने चाहिए. जिससे वो अपनी फसलों को सींच सकें.
पेट्रोल-डीजल के दाम का विरोध
लगातार एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से आम जनता के साथ-साथ देश का अन्नदाता भी परेशान नजर आ रहा है. वहीं इस वक्त रबी की फसल का समय चल रहा है. जिसमें किसानों को पानी लगाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गोसाईगंज के बसरहिया गांव में किसानों ने सरकार के खिलाफ बढ़े हुए डीजल पेट्रोल के दाम को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि डीजल के दाम आधे किए जाएं. जिससे किसान फसल की सिंचाई के वक्त समस्या ना हो.