लखनऊ: प्रदेश सरकार के बिजली कीमतों में बढ़ोतरी से हर तरफ किसान नाखुश हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. कानपुर में सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं संग बापू की प्रतिमा पर हाथों से पंखा डुलाकर विरोध जाहिर किया.
बाराबंकी में आक्रोशित किसानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम का घेराव किया. फतेहपुर में गुस्साए किसानों ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम इससे भी बड़े प्रदर्शन करेंगे.
सहारनपुर में किसानों ने हाइवे पर जाम लगाकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. वहीं राजधानी के तहसील मोहनलालगंज में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें :- सपा ने जारी किया अखिलेश के दौरे का कार्यक्रम, शाम तक पहुंचेंगे रामपुर
कानपुर जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रदेश सरकार के बिजली के बढ़ाई गई कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी अब विरोध प्रदर्शन कर इसे मुद्दा बनाने में जुट गई है. सोमवार को कानपुर में 'सरकार है अंधी, व्यापार में मंदी, महंगी बिजली बात है गंदी' के नारों के साथ सपा विधायक ने विरोध प्रदर्शन किया.
बाराबंकी में किसानों ने एसडीएम का किया घेराव
आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी करते हुये गन्ना संस्थान परिसर से जुलूस निकाला और नवाबगंज एसडीएम का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि एक ओर सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ बिजली की नई दरें लागू कर हम पर अनावश्यक बोझ बढ़ा रही है.
फतेहपुर में किसानों सौंपा ज्ञापन
बिजली की बढ़ी दरों को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने सदर तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि सरकार ने बिजली की बिल को 12 प्रतिशत बढ़ा दिया है.
सहारनपुर में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर किया धरना प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शाकंभरी तिराहे पर इकट्ठा हुए और यहां से जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचकर धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
लखनऊ में किसानों ने विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
मोहनलालगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ताओं और किसानों ने बिजली दरों के बढ़ने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. किसान यूनियन का कहना है कि किसान पहले ही बहुत परेशान है. अब सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाकर और परेशान किया जा रहा है.