लखनऊ: कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलोवृष्टि हो रही है. जिसने फसलों को चौपट कर दिया है. जिसके चलते किसानों का अच्छा खासा नुकसान हो गया है. जिसे देखते हुए डीएम ने मुआवजे का एलान किया है.
गेंहू, सरसों, आलू की फसल बर्बाद
बदायूं में बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है. यही हाल सरसों का है. किसान ने सरसों काट कर खेत में डाल दी, लेकिन बारिश की वजह उसमें पानी भर गया है. साथ ही आलू की फसल भी खराब हो गई है. जिसे देखते हुए डीएम कुमार प्रशांत ने किसानों को मुआवजा देने का एलान किया है.
मुआवजा न देने पर धरना प्रदर्शन
वहीं, बदायूं में भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष रामबाबू यादव ने सरकार से किसानों को मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही मुआवजा न देने पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.
अपने को कोसता नजर आया किसान
आगरा जिले के फतेहाबाद और शमसाबाद में रुक-रुक कर हो रही बारिश से आलू की खुदाई पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा था, लेकिन शुक्रवार शाम 4 बजे अचानक से फतेहाबाद, शमसाबाद में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते किसान रो-रो कर अपने आप को कोसता नजर आया.
डीएम ने मुआवजे का किया एलान
लखीमपुर खीरी में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से ग्रामीण इलाकों में लाही की पकी खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की बालियां भी बुरी तरह टूट गईं. मटर, टमाटर, मसूर और सब्जियों की बोई फसलों को भी ओलों ने तबाह कर दिया है. इस नुकसान को देखते डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह किसानों को सांत्वना दी और मुआवजे का एलान किया.