ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन, यूपी की सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता - शनिवार को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी शनिवार सड़कों पर उतर गई है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की सभी जिला इकाइयों कों निर्देश जारी किया है.

कांग्रेस का पंजा
कांग्रेस का पंजा
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 12:23 PM IST

लखनऊः दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 28 नवम्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सभी जिला और शहर इकाइयां प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगीं. कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के सभी इकाइयों के लिए इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं.

'किसानों की दबाई जा रही आवाज'
अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि अन्नदाता भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को विवश हैं. किसानों की मांगों को मानने के बजाए भाजपा सरकारें किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारें डालकर उनका उत्पीड़न कर रही हैं और उनकी आवाज दबाना चाहती हैं.

'हठधर्मिता अपना रही सरकार'
लल्लू ने कहा शांतिपूर्ण तरीके से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत दिल्ली पहुंचकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें हाल ही में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध एवं विशेषकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसान आन्दोलनरत हैं. उन्होंने कहा सरकार की नाकामी की वजह से किसान इस भीषण ठण्ड में सड़कों पर आने को विवश हुए हैं, लेकिन किसान विरोधी सरकार अपने दमनात्मक रवैये को अपनाते हुए उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. हठधर्मिता अपनाकर लाठी और डण्डे के बल पर उनकी आवाज दबा रही है.

किसानों को देंगे पूरा समर्थन
उन्होंने कहा कि किसानों के हक मारे जाने को कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतर रही है.

लखनऊः दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 28 नवम्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सभी जिला और शहर इकाइयां प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगीं. कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के सभी इकाइयों के लिए इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं.

'किसानों की दबाई जा रही आवाज'
अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि अन्नदाता भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को विवश हैं. किसानों की मांगों को मानने के बजाए भाजपा सरकारें किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारें डालकर उनका उत्पीड़न कर रही हैं और उनकी आवाज दबाना चाहती हैं.

'हठधर्मिता अपना रही सरकार'
लल्लू ने कहा शांतिपूर्ण तरीके से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत दिल्ली पहुंचकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें हाल ही में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध एवं विशेषकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसान आन्दोलनरत हैं. उन्होंने कहा सरकार की नाकामी की वजह से किसान इस भीषण ठण्ड में सड़कों पर आने को विवश हुए हैं, लेकिन किसान विरोधी सरकार अपने दमनात्मक रवैये को अपनाते हुए उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. हठधर्मिता अपनाकर लाठी और डण्डे के बल पर उनकी आवाज दबा रही है.

किसानों को देंगे पूरा समर्थन
उन्होंने कहा कि किसानों के हक मारे जाने को कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतर रही है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.