ETV Bharat / state

सीएम योगी के हमशक्ल ने कहा- 'मैं बब्बर शेर, आदित्यनाथ शरणार्थी' - लखनऊ ताजा समाचार

समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को नेताजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. तमाम कार्यकर्ता मंच पर नेता जी को बधाई देने पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे ही मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल नाम से प्रसिद्ध सुरेश ठाकुर, मुलायम सिंह को बधाई देने पहुंचे तो वैसे ही कार्यकर्ता योगी-योगी के नारे लगाने लगे.

धूमधाम से मनाया गया नेताजी का जन्मदिन.
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:10 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को नेताजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. तमाम कार्यकर्ता मंच पर नेता जी को बधाई देने पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे ही मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल नाम से प्रसिद्ध सुरेश ठाकुर मुलायम सिंह को बधाई देने पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ता योगी-योगी के नारे लगाने लगे. तमाम कार्यकर्ताओं को तो दूर से अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर हैं, जो समाजवादी पार्टी के नेता हैं.

सुरेश ठाकुर योगी के हमशक्ल नाम से हैं मशहूर
सुरेश ठाकुर, अखिलेश के साथ चुनाव के दौरान पार्टी का प्रचार-प्रसार भी कर चुके हैं. उन्होंने नेताजी को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी और अखिलेश सिंह यादव से भी हाथ मिलाया. इसके बाद सीएम योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर से ईटीवी भारत ने बात की.

धूमधाम से मनाया गया नेताजी का जन्मदिन.

'मैं बब्बर शेर'
ईटीवी से बात करते हुए सुरेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नकली योगी बताते हुए खुद को बब्बर शेर बताया. साथ ही योगी को शरणार्थी और अपने को मूल निवासी बताया.

'आज बहुत ही उत्साह का दिन है'
ईटीवी भारत से बातचीत में सुरेश ठाकुर ने कहा कि आज मुझे नेता जी को बधाई देते हुए बहुत ही अच्छा लगा. मुझे ऐसा लगा कि हमारे पिता तुल्य अध्यक्ष जी के आशीर्वाद से हमारे शरीर में और ताकत आ गई है, जिससे मुझे प्रेरणा मिल रही है और नौजवान समाजवादियों को प्रेरणा मिल रही है. आज बहुत ही उत्साह का दिन है, जो आज मुलायम सिंह यादव जी ने हम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया है.

'जिधर मिलेगा प्यार मुझे, उस और मैं जाऊंगा'
2017 में आप अखिलेश यादव के साथ रहे, आपने प्रचार-प्रसार भी किया क्या 2022 में भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, इस सवाल पर सुरेश ठाकुर ने कहा कि हां हम अवश्य रहेंगे. उन्होंने शायरी बोलते हुए कहा कि 'जिधर मिलेगा प्यार मुझे, उस ओर मैं जाऊंगा, जिधर मिले अपमान मुझे उधर विनाश मचाऊंगा'.

'योगी आदित्यनाथ नकली हैं, मैं बब्बर शेर हूं'
2022 में आप एक योगी के रूप में अखिलेश यादव के साथ रहेंगे तो क्या उन योगी को आप पछाड़ पाएंगे, इस सवाल पर सुरेश ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ नकली हैं, मैं बब्बर शेर हूं. मैं मूल निवासी और वह शरणार्थी हैं, बड़ा अंतर है. एक सौ एक परसेंट मैं असली हूं, चाहे तो डीएनए करा लिया जाय.

इसे भी पढ़ें:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

लखनऊ: समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को नेताजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. तमाम कार्यकर्ता मंच पर नेता जी को बधाई देने पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे ही मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल नाम से प्रसिद्ध सुरेश ठाकुर मुलायम सिंह को बधाई देने पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ता योगी-योगी के नारे लगाने लगे. तमाम कार्यकर्ताओं को तो दूर से अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर हैं, जो समाजवादी पार्टी के नेता हैं.

सुरेश ठाकुर योगी के हमशक्ल नाम से हैं मशहूर
सुरेश ठाकुर, अखिलेश के साथ चुनाव के दौरान पार्टी का प्रचार-प्रसार भी कर चुके हैं. उन्होंने नेताजी को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी और अखिलेश सिंह यादव से भी हाथ मिलाया. इसके बाद सीएम योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर से ईटीवी भारत ने बात की.

धूमधाम से मनाया गया नेताजी का जन्मदिन.

'मैं बब्बर शेर'
ईटीवी से बात करते हुए सुरेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नकली योगी बताते हुए खुद को बब्बर शेर बताया. साथ ही योगी को शरणार्थी और अपने को मूल निवासी बताया.

'आज बहुत ही उत्साह का दिन है'
ईटीवी भारत से बातचीत में सुरेश ठाकुर ने कहा कि आज मुझे नेता जी को बधाई देते हुए बहुत ही अच्छा लगा. मुझे ऐसा लगा कि हमारे पिता तुल्य अध्यक्ष जी के आशीर्वाद से हमारे शरीर में और ताकत आ गई है, जिससे मुझे प्रेरणा मिल रही है और नौजवान समाजवादियों को प्रेरणा मिल रही है. आज बहुत ही उत्साह का दिन है, जो आज मुलायम सिंह यादव जी ने हम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया है.

'जिधर मिलेगा प्यार मुझे, उस और मैं जाऊंगा'
2017 में आप अखिलेश यादव के साथ रहे, आपने प्रचार-प्रसार भी किया क्या 2022 में भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, इस सवाल पर सुरेश ठाकुर ने कहा कि हां हम अवश्य रहेंगे. उन्होंने शायरी बोलते हुए कहा कि 'जिधर मिलेगा प्यार मुझे, उस ओर मैं जाऊंगा, जिधर मिले अपमान मुझे उधर विनाश मचाऊंगा'.

'योगी आदित्यनाथ नकली हैं, मैं बब्बर शेर हूं'
2022 में आप एक योगी के रूप में अखिलेश यादव के साथ रहेंगे तो क्या उन योगी को आप पछाड़ पाएंगे, इस सवाल पर सुरेश ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ नकली हैं, मैं बब्बर शेर हूं. मैं मूल निवासी और वह शरणार्थी हैं, बड़ा अंतर है. एक सौ एक परसेंट मैं असली हूं, चाहे तो डीएनए करा लिया जाय.

इसे भी पढ़ें:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Intro: 'ईटीवी भारत' से बोले योगी के हमशक्ल: योगी नकली हम बब्बर शेर, मैं मूल निवासी वह शरणार्थी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर आज नेताजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा था। तमाम कार्यकर्ता मंच पर नेता जी को बधाई देने पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे ही मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल मुलायम सिंह को बधाई देने पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ता योगी-योगी के नारे लगाने लगे। तमाम कार्यकर्ताओं को तो दूर से अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर हैं जो समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। अखिलेश के साथ चुनाव के दौरान पार्टी का प्रचार-प्रसार भी कर चुके हैं। मंच पर पहुंचे और उन्होंने नेता जी को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी। अखिलेश से भी हाथ मिलाया। इसके बाद योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर से ईटीवी भारत ने बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नकली बताया और खुद को बब्बर शेर। योगी को शरणार्थी बताया और अपने को मूल निवासी।


Body:ईटीवी भारत से बातचीत में सुरेश ठाकुर ने कहा कि कैसा लगा आज नेता जी को बधाई देकर?

मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे ऐसा लगा कि हमारे पिता तुल्य अध्यक्ष जी के आशीर्वाद से हमारे शरीर में और ताकत आई है जिससे मुझे प्रेरणा मिल रही है और नौजवान समाजवादियों को प्रेरणा मिल रही है। आज बहुत ही उत्साह का दिन है जो आज मुलायम सिंह यादव जी ने हम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया है।

2017 में आप अखिलेश यादव के साथ रहे, आपने प्रचार-प्रसार भी किया क्या 2022 में भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे

अवश्य रहेंगे यही मेरा है कि 'जिधर मिलेगा प्यार मुझे, उस और मैं जाऊंगा, जिधर मिले अपमान उधर विनाश मचाऊंगा' कई पार्टियों से मुझे अपमान मिला है किसी न किसी तरीके से अब सम्मान मिला है।






Conclusion:2022 में आप एक योगी के रूप में अखिलेश यादव के साथ रहेंगे तो क्या उन योगी को आप पछाड़ पाएंगे?

अरे योगी नकली मैं बब्बर शेर। मैं मूलनिवासी और वह शरणार्थी। बड़ा अंतर है। एक सौ एक परसेंट मैं असली हूं, चाहे तो डीएनए करा लिया जाए। 

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.