लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने राजधानी लखनऊ स्तिथ एसजीपीजीआई (SGPGI) में जांच कराई तो क्रेटनिन का स्तर बढ़ा हुआ निकला. मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की बेटी सुमैया राना (Sumaiya Rana) ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता मुनव्वर राना का लंबे समय से PGI में इलाज चल रहा है. उम्र के साथ ही किडनी जैसी कई समस्याओं से वह ग्रसित हैं. डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत दवा से स्थिर न होने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा.
सपा नेत्री और मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना (Sumaiya Rana) ने लोगों से उनके पिता की बेहतर सेहत के लिए दुआ करने की गुजारिश की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए सुमैया राना (Sumaiya Rana) ने कहा कि उनके पिता लंबे समय से अलग-अलग परेशानियों के चलते बीमार हैं और उनका इलाज पीजीआई (PGI) में होता रहा है. गुरुवार को तबीयत बिगड़ती महसूस देख उनकी जांच कराई गई, जिसमें क्रेटनिन का स्तर काफी बढ़ा हुआ था. फिलहाल मुनव्वर राना को डॉक्टरों ने दवा दी है, लेकिन अगर हालत नहीं सुधरी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जेल से रिहा होने के बाद मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने कहा- 'सकते' में हूं
हाल ही में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए अपने शायराना अंदाज में मुनव्वर राना ने कहा था कि 'मेरे रास्ते में जन्नत पड़ गई है मगर मुझे तेरी जरूरत पड़ गई है. मुनव्वर राना ने यह शेर पीएम मोदी के लिए उस वक्त कहा था, जब पिछले दिनों वह बहुत ज्यादा परेशान थे. मुनव्वर राना इससे पहले भी पीजीआई में भर्ती हो चुके हैं और लंबे समय तक अस्पताल में रहकर उनका इलाज किया गया था. मुनव्वर राना देश ही नहीं दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. मां पर कही गई उनकी शायरी के करोड़ों लोग दीवाने हैं. मुनव्वर राना अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में भी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- शायर मुनव्वर राना बोले- यूपी में मुसलमान होना जुर्म, जेल में निकले दम ये है ख्वाहिश