लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अतरौली गांव से बीते 2 दिनों से लापता युवक जीवन प्रकाश नामक का शव रविवार को दोपहर कस्बा बस अड्डे के पीछे मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने गांव के बुजुर्ग पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. वहीं आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की शाम शव रखकर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया. घटना जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की है.
सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पुलिस पहुंच गई. एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण मलिक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. गांव में तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसीपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जिस बुजुर्ग पर हत्या का आरोप लगाया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
मलबे में दबा मिला था शव
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 12 बजे कस्बा बस अड्डे के पीछे एक प्लाटिंग साइड के मलबे के ढेर में युवक का शव दबा पड़ा मिला था. शव के पास से दो मोबाइल फोन, एक अंग्रेजी शराब की बोतल और कुछ पैसे बरामद किए गए थे. शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.
बुजुर्ग युवक को ले गया था वैवाहिक कार्यक्रम में
जीडी शुक्ला ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अतरौली गांव 19 वर्षीय जीवन प्रकाश कश्यप के रूप में हुई थी. मृतक की मां का आरोप था कि बीते शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गांव के बुजुर्ग रमाकांत त्रिपाठी अपने साथ मोहनलालगंज कस्बे में एक शादी समारोह में उसे ले गया था. देर रात वह वापस आ गया लेकिन बेटा नहीं आया. जब उसने पूछा गया, तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया.