लखनऊ: सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक गोदाम में नकली खाद बनाने के कारखाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कई दिनों से नकली खाद बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिलने पर सरोजनी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में नकली खाद बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया.
राजधानी लखनऊ के नादरगंज स्थित एक गोदाम में नकली खाद बनाने की सूचना मिली. इस पर सरोजनीनगर थाने के एसएचओ सहित एसीपी मौके पर पहुंचे. वहां मौजूद काम करने वाले तीन व्यक्तियों को उन्होंने हिरासत में लिया. साथ ही सैकड़ों की तादाद में पैक बोरियां और जमीन पर पड़ा खाद बनाने का मटेरियल भी बरामद किया गया. गोदाम के मालिक की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के चन्दौली दौरे का सपाइयों ने किया विरोध, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल जाने से रोका
नकली खाद बनाने वाले बदमाश बड़े ही शातिर दिमाग से डुप्लीकेट बोरों में अधिक मात्रा में रंग, नमक और गेरू मिलाकर बिल्कुल असली खाद की तरह की नामी कंपनियों की बोरी में सील करके खाद को बेचते थे.