ETV Bharat / state

सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के नाम पर देते थे नकली चूरन, STF ने किया गिरफ्तार - सेक्स पावर बढ़ाने की नकली दवाएं

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. लोगों की इस कमजोरी का फायदा ठगों का गिरोह उठा रहा था. इस गिरोह के सदस्य सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के नाम पर लोगों को नकली चूरन बेचा करते थे. यूपी एसटीएफ ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:10 PM IST

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने राजधानी से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के नाम पर नकली चूर्ण पकड़ा देता था. नकली चूरन के बदले आरोपी लोगों से मोटी रकम भी ऐंठते थे. गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य मुरादाबाद और संभल जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल उन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए पारा थाने के हवाले किया गया है.

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम को पिछले कई दिनों से उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह लोगों को सेक्स पावर बढ़ाने की नकली दवाएं बेच कर ठगी कर रहा है. इस गिरोह की धड़पकड़ के लिए साइबर टीम को लगाया गया था. मंगलवार देर शाम साइबर टीम गिरोह के लखनऊ के पारा इलाके में होने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में मुरादाबाद के रहने वाले धर्म सिंह, ध्यान सिंह, बीर सिंह और संभल निवासी लाल सिंह शामिल है. एसटीएफ ने इनके पास से भारी मात्रा में सेक्स पावर को बढ़ाने वाली नकली आर्युवेदिक दवा, मोबाइल , फर्जी सर्टिफिकेट और पैसे बरामद किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है. उन्होंने अमर जीवन आयुर्वेदिक एंड कंपनी सहारनपुर का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया था. इसी प्रमाण पत्र दिखाकर वे लोगों से संपर्क करते थे. गिरोह के मेंबर लोगों से उनके सेक्स संबंधी कमजोरी के बारे में बात कर फंसा लेते थे. इसके बाद ठग सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की नकली दवा भी देते थे. आयुर्वेद की नकली दवा के एवज में वह मोटी रकम वसूलते थे. ग्राहक को उलझाने के लिए वह सेक्स का ज्ञान बांटते थे. ऐसी जानकारी देने के लिए ग्राहक को विभिन्न जिलों में भी बुलाया जाता था. ठग पैसे लेकर ग्राहकों को रसीद भी देते थे, ताकि उन्हें भरोसा हो जाए. एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पारा थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने राजधानी से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के नाम पर नकली चूर्ण पकड़ा देता था. नकली चूरन के बदले आरोपी लोगों से मोटी रकम भी ऐंठते थे. गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य मुरादाबाद और संभल जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल उन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए पारा थाने के हवाले किया गया है.

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम को पिछले कई दिनों से उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह लोगों को सेक्स पावर बढ़ाने की नकली दवाएं बेच कर ठगी कर रहा है. इस गिरोह की धड़पकड़ के लिए साइबर टीम को लगाया गया था. मंगलवार देर शाम साइबर टीम गिरोह के लखनऊ के पारा इलाके में होने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में मुरादाबाद के रहने वाले धर्म सिंह, ध्यान सिंह, बीर सिंह और संभल निवासी लाल सिंह शामिल है. एसटीएफ ने इनके पास से भारी मात्रा में सेक्स पावर को बढ़ाने वाली नकली आर्युवेदिक दवा, मोबाइल , फर्जी सर्टिफिकेट और पैसे बरामद किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है. उन्होंने अमर जीवन आयुर्वेदिक एंड कंपनी सहारनपुर का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया था. इसी प्रमाण पत्र दिखाकर वे लोगों से संपर्क करते थे. गिरोह के मेंबर लोगों से उनके सेक्स संबंधी कमजोरी के बारे में बात कर फंसा लेते थे. इसके बाद ठग सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की नकली दवा भी देते थे. आयुर्वेद की नकली दवा के एवज में वह मोटी रकम वसूलते थे. ग्राहक को उलझाने के लिए वह सेक्स का ज्ञान बांटते थे. ऐसी जानकारी देने के लिए ग्राहक को विभिन्न जिलों में भी बुलाया जाता था. ठग पैसे लेकर ग्राहकों को रसीद भी देते थे, ताकि उन्हें भरोसा हो जाए. एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पारा थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ें : खेत की ओर गई किशाेरी के साथ 2 युवकाें ने किया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.