लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक स्टेशनरी व्यवसायी के साथ टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने खुद क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बताकर उनकी अंगूठी और सोने की चेन ले उड़े. घटना सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन नगर निवासी निरंजन सिंह की कमेटी हॉल के पास स्टेशनरी की दुकान है. दोपहर को वह बेटे इकबाल के आने पर स्कूटी से खाना खाने के लिए घर जा रहे थे. इस बीच दुकान से कुछ दूर आगे मास्टर मोटर ट्रेनिंग सेंटर के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताते हुए उन्हें रोक लिया. उन्हें रोकने बाद उनसे कहा कि कुछ देर पहले यहां लूट हुई है और आप अंगूठी और चेन पहन कर घूम रहे हैं. इसके बाद दोनों ने उनसे अंगूठी और चेन उतरवा ली और एक कागज की पुड़िया में लपेट कर उन्हें दे दिया.
निरंजन जब घर पहुंच कर उस कागज की पुड़िया को खोला तो उसमें अंगूठी और चेन की जगह पत्थर के टुकड़े थे. निरंजन ने घटना की तहरीर थाने में दी है. इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश दुबे ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.
इसके पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि, सितंबर माह में केजीएमयू चरक चौराहे के पास खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी के बैग से करीब 250 ग्राम सोना गायब कर दिया था. अक्टूबर माह में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर चौक चौराहे के पास बैग चेकिंग करने के बहाने बदमाशों ने एक स्टांप विक्रेता के बैग से करीब 3 लाख रुपये उड़ा दिए थे. वहीं नवंबर माह में विभूति खंड इलाके में खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले बदमाश एक उद्योगपति की मां के जेवर उतरवा ले गए थे. जिसका आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.