लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर शनिवार दोपहर 2:20 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति सीआईएसफ एएसआई की वर्दी पहनकर घरेलू टर्मिनल के एलाइटिंग प्वाइंट के आसपास घूमते मिला. संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई. इसकी जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण उसे सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक शनिवार अपराहन करीब 2:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में आगमन गेट के सामने सीआईएसएफ की वर्दी में मौजूद एक युवक मोबाइल से खुद के फोटो खींचकर किसी को भेज रहा था. तभी वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. जहां पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम हरदोई जिले के धर्मपुरा निवासी सचिन राठौर बताया.
पूछताछ में उसने बताया कि वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था लेकिन जब सीआईएसएफ जवानों ने उससे सीआईएसफ संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका. इस पर सीआईएसएफ कर्मियों को संदेह हुआ और उन्होंने उससे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने गांव वालों पर रौब गांठने के लिए सीआईएसएफ की वर्दी में अपनी फोटो खींचकर उन्हें दिखाने के लिए भेज रहा था.
फिलहाल सीआईएसएफ कर्मियों की पूछताछ में वह युवक फर्जी निकला. इस पर सीआईएसएफ उप निरीक्षक उत्तम कुमार ने उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले करते हुए तहरीर दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है.
पूर्व में लखनऊ एयरपोर्ट पर एक युवक सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर एक युवती के साथ पकड़ा गया था. बाद में पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि युवती को लखनऊ एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाया था. सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर घूमते पकड़े गए थे.
ये भी पढ़ेंः Crime News : राजधानी में दो अलग-अलग इलाकों में मिले अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी