लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के जुड़वा मंदिर बिजली उपकेंद्र पर लोड बढ़ता जा रहा था. लिहाजा, बिजली विभाग ने नए बिजली उपकेंद्र के निर्माण के लिए दाऊद नगर में जगह चिन्हित की थी, जिसके बाद बिजली उपकेंद्र का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इस बिजली उपकेंद्र के निर्माण हो जाने से फैजुल्लागंज में स्थित बिजली उपकेंद्र पर बढ़ते हुए लोड को कम किया जा सकेगा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभता से बिजली उपलब्ध हो पाएगी. ये उपकेंद्र 20 से 25 अगस्त तक शुरू कर दिया जाएगा.
फैजुल्लागंज के जुड़वा मंदिर स्थित बिजली उपकेंद्र पर बढ़ती आबादी का लोड बढ़ रहा था. लंबी फीड होने के कारण बिजली सप्लाई कई बार बाधित हो रही थी और लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही थी. अब नए बिजली उपकेंद्र के संचालित होने से इन सभी समस्याओं से ग्रामीणों को निजात मिलेगी. नए बिजली उपकेंद्र से करीब चार लाख लोगों तक आसानी से बिजली पहुंच सकेगी. वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का अंधेरा छटेगा. ककौली, डूडोली, दाउदनगर, पुराना दाउदनगर, मानखेड़ा, अल्लू नगर डगरिया, घैला, मामा कॉलोनी, लोहरामऊ, गाजीपुर बलराम गांव समेत नवनिर्मित कॉलोनियों तक बिजली आसानी से पहुंच सकेगी. वहीं, बिजली से चलने वाले सरकारी नलकूप सुचारु रूप से चल पाएंगे, जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हो पाएगी. बिजली के उपलब्ध हो जाने से गांव के बच्चे आसानी से नेट से जुड़ पाएंगे और बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-नए बिजली उपकेंद्रों से गांव होंगे रोशन
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कनौजिया ने बताया कि फैजुल्लागंज में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी. बिजली उपकेंद्र पर अधिक लोड बढ़ने के कारण बिजली कटौती भी करनी पड़ रही थी. इन्हीं समस्याओं के निवारण के लिए नए उप केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. 20 से 25 अगस्त तक उपकेंद्र संचालित कर दिया जाएगा.