लखनऊ: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगों बच्चों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी में दिव्यांगों के हुनर को देखकर सभी अचंभित हो गए. एक से बढ़कर एक कलाकृतियां इन कलाकारों ने बनाई हैं, जो प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं. यही कलाकृतियां इन हुनरमंद दिव्यांगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं.
शहर के कई स्कूलों और दिव्यांगजन के विकास के लिए काम कर रहीं संस्थाओं ने इन हुनरमंद कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कलाकृतियां बनाई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्केच बनाया है. सेंट फ्रांसिस स्कूल के बच्चों ने हॉट एयर ब्लोअर, एटीएम और घर बनाया है.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा का एक साल: आरोपी शिखर अग्रवाल ने बताई पूरी कहानी
इसके अलावा सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से भी दिव्यांगों ने जो चित्र बनाए हैं, उनकी प्रदर्शनी आयोजित की गई है. एनसी चतुर्वेदी स्कूल की तरफ से प्राकृतिक दृश्यों का चित्रण प्रदर्शनी में किया गया है. चेतना संस्थान की तरफ से भी सुनने में अक्षम श्रवण दिव्यांगों की तरफ से तमाम तरह की आर्ट बनाई गई है.
वैसे तो दिव्यांगों को किसी की जरूरत नहीं होती है. इनमें खुद ही इतना टैलेंट है. थोड़ा बहुत शिक्षकों को सिखाना होता है.
-पिंकी शर्मा, शिक्षिका
साइंस के बच्चों ने हॉट एयर ब्लोअर बनाया है. इसमें बाहर से हवा आती है और गर्म हवा बाहर फेंकता है. एटीएम भी इन्हीं बच्चों ने बनाया है.
-एहसान रिजवी, शिक्षक