लखनऊः पूर्वांचल का महापर्व छठ अब किसी भी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है. देश-विदेश में इस पर्व की धूम मची है. गोमती नदी के घाटों पर सुबह सूर्योदय के समय से ही जनसैलाब उमड़ा रहा. ईटीवी भारत ने प्रसिद्ध लोक गायिका संजू सिंह से की विशेष बातचीत.
बिहार से जुड़ी संजू सिंह
मुख्य रूप से लोक गायिका संजू सिंह बिहार से संबंध रखती हैं, लेकिन कुछ सालों से वह राजधानी लखनऊ में ही रह रही हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि छठ पर्व को वह बहुत एन्जॉय करती हैं. उन्होंने बचपन से इस पर्व को देखा है. यह पर्व उनके रोम-रोम में बसा है. संजू सिंह ने यह भी बताया कि वह इस पर्व को जीती है. इसके बिना उनके जीवन में कुछ भी नहीं है.
गाने को लेकर बेहद उत्साह
लोक गीत को लेकर संजू सिंह काफी उत्साह में रहती हैं। छठ पर्व के मौके पर गोमती नदी के घाट पर उन्होंने ईटीवी भारत को एक लोक गीत भी सुनाया, जिसको सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. संजू सिंह ने बात करते हुए हुए कहा कि वह छठ महापर्व का व्रत तो नहीं रखती हैं, लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए वह हर साल सुबह-सुबह ही घाट पर पहुंच जाती हैं. छठ पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है.
पढे़ं- उगते सूर्य को अर्घ्य देने काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़