देहरादून/लखनऊ: भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए. इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए. आईएमए के पासिंग आउट परेड में इस बार सबसे ज्यादा यूपी के युवा शामिल हुए. उत्तर प्रदेश की धरती से 50 जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अधिकारी बने. सेना में अफसर बने उत्तर प्रदेश के प्रितेश मिश्रा से ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.
बचपन का सपना हुआ सच
अफसर बने प्रितेश मिश्रा ने बताया कि 4 साल की अथक मेहनत का फल उन्हें आज मिला है. वे हमेशा से आर्मी में जाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की. प्रितेश ने बताया कि उनका बचपन का सपना था कि वे बड़े होकर आर्मी अफसर बनें और उनका ये सपना आज पूरा हो गया.
माता-पिता को दिया श्रेय
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले प्रितेश मिश्रा ने बताया कि उनकी इस सफलता का असली हकदार उनके माता-पिता हैं. उनके ही बताए मार्ग पर चलकर उन्हें ये सफलता मिली है.
यूपी के सबसे जेंटलमैन कैडेट्स बनेंगे सैन्य अधिकारी
भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स की बात करें तो राज्यों के लिहाज से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 50 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हुए हैं. उत्तराखंड से 24, पश्चिम बंगाल से 6, तेलंगाना से 3, तमिलनाडु से 6, राजस्थान से 18, पंजाब से 15, उड़ीसा से 4, मिजोरम से 2, मणिपुर से 3, महाराष्ट्र से 18, मध्य प्रदेश से 12 और भारतीय मूल निवास प्रमाण पत्र वाले नेपाल निवासी 4 जेंटलमैन शामिल हैं. वहीं, केरला से 15, कर्नाटक से 5, झारखंड से 6, जम्मू कश्मीर से 11, हिमाचल प्रदेश से 10, हरियाणा से 45, गुजरात से 4, दिल्ली से 13, छत्तीसगढ़ से 2, चंडीगढ़ से 4, बिहार से 32, असम से 6, अरुणाचल प्रदेश से 1 और आंध्र प्रदेश से 6 जेंटलमैन कैडेट्स इस बार पासआउट हुए हैं.
इसे भी पढे़ं- बाराबंकी: 'स्टूडेंट पुलिस कैडेट' प्रोग्राम के जरिये बच्चों के नैतिक मूल्यों का किया जा रहा विकास