फतेहपुर: पंचायत चुनावों का समय नजदीक आने के साथ ही फतेहपुर जिले में कच्ची शराब बनाने का धंधा भी जोर पकड़ने लगा है. जिले में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ जिले की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. जिले की बिंदकी कोतवाली और जहानाबाद थाना क्षेत्र में चलाये गए इस अभियान में 255 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही मौके से 20 क्विंटल लहन नष्ट करवाया. पुलिस ने शराब बनाने में लिप्त नौ लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
20 क्विंटल लहन कराया नष्ट
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सेलावन और जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग के छापे के दौरान दोनों गावों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था. जिस दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक साथ दोनों गावों में छापा मारा. इस दौरान शराब बना रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए. शराब बनाने में लिप्त लोगों के घरों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 255 लीटर कच्ची शराब बरामद की साथ ही मौके पर मिले लगभग 20 क्विंटल लहन को नष्ट करवाया.
नौ के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में बिंदकी सीओ ने बताया सेलावन और नोनारा गांव में संयुक्त टीम के छापे के दौरान 255 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. कच्ची शराब बनाने लोगों नौ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नामजद किये गए लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनका कहना था कि कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ संयुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा.