ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन खुलने पर AKTU में सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं - लॉकडाउन में परीक्षाएं

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. लॉकडाउन अगर खुलता है तो 6 जुलाई से प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं शुरू होंगी. ये परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएंगी.

AKTU
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 20, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के जुलाई में शुरू होने वाली परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी. उपस्थिति के आधार पर किसी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. यह फैसला एकेटीयू परीक्षा समिति की बैठक में किया गया. लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर अगर संस्थान खोले जाते हैं तो 6 जुलाई से प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं शुरू होंगी.

एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र के अनुसार परीक्षा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य तौर पर लगाए जाएंगे. परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

इलाज का खर्च विश्वविद्यालय उठाएगा
समिति ने यह निर्णय भी लिया है कि उपस्थिति के आधार पर इस बार किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. परीक्षा के दौरान यदि कोई विद्यार्थी, कर्मचारी और अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित हो जाता है तो उसके पूरे इलाज का खर्च विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण एवं कर्मचारी कल्याण निधि से किया जाएगा.

मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक मदद
यह भी कहा गया है कि यदि इस दौरान किसी की मृत्यु होती है तो पांच लाख रुपये संबंधित व्यक्ति के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किए जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान 'ए' कैटेगरी के शिक्षण संस्थानों को स्व केंद्र बनाया जाएगा. ऐसे केंद्रों की संख्या लगभग 50 है. बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के जुलाई में शुरू होने वाली परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी. उपस्थिति के आधार पर किसी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. यह फैसला एकेटीयू परीक्षा समिति की बैठक में किया गया. लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर अगर संस्थान खोले जाते हैं तो 6 जुलाई से प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं शुरू होंगी.

एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र के अनुसार परीक्षा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य तौर पर लगाए जाएंगे. परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

इलाज का खर्च विश्वविद्यालय उठाएगा
समिति ने यह निर्णय भी लिया है कि उपस्थिति के आधार पर इस बार किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा. परीक्षा के दौरान यदि कोई विद्यार्थी, कर्मचारी और अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित हो जाता है तो उसके पूरे इलाज का खर्च विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण एवं कर्मचारी कल्याण निधि से किया जाएगा.

मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक मदद
यह भी कहा गया है कि यदि इस दौरान किसी की मृत्यु होती है तो पांच लाख रुपये संबंधित व्यक्ति के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किए जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान 'ए' कैटेगरी के शिक्षण संस्थानों को स्व केंद्र बनाया जाएगा. ऐसे केंद्रों की संख्या लगभग 50 है. बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.