ETV Bharat / state

नए साल में एकता-भाईचारे की अनोखी मिसाल, साथ-साथ दिखे अली और बजरंगबली - एकता भाईचारे

उन्नाव में नए साल 2020 का स्वागत कुछ ऐसे अंदाज़ में किया गया. जो देश की एकता और भाईचारे को दर्शाता है. दरअसल, यहां हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने एक ही मंच पर अली और बजरंगबली की इबादत की. यहां सुंदरकांड और ख्वाजा कुरान का पाठ एक साथ किया गया.

etv bharat
उन्नाव में दिखी एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल.
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:12 PM IST

उन्नाव: यूं तो पूरे देश में अलग-अलग अंदाज में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन उन्नाव में नए साल का आगाज लोगों ने कुछ अलग ही अंदाज में किया. साथ ही एकता और भाईचारे की ऐसी अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने एक ही मंच पर अली और बजरंगबली का गुणगान एक साथ किया. हिंदुओं ने जहां अली को याद किया तो वहीं मुस्लिमों ने बजरंगबली को याद कर देश की एकता बनाए रखने की दुआ की.

उन्नाव में दिखी एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल.

शहर के सिविल लाइन इलाके में बुधवार को एक ही मंच पर सुंदरकांड और ख्वाजा कुरान का आयोजन किया गया. खासबात ये रही कि हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने साथ मिलकर सुंदरकांड का जहां पाठ किया, वहीं ख्वाजा कुरान भी पढ़ी और देश में भाईचारा कायम रहने की दुआ की. कार्यक्रम के आयोजकों की मानें तो इस आयोजन के जरिये वे देश को बांटने वालों के लिए एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सब भाई एक हैं और देश का माहौल कभी भी नहीं बिगड़ सकता. यही नहीं आयोजकों ने लोगों से भी एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

ऑटो चालक ने दिया भाईचारे का संदेश

मेरठ: जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हिंसा के बाद ऐसा लगता है कि लोगों में अभी कुछ शंका है. इसे दूर करने के लिए एक ऑटो चालक ने नए साल पर अपने ऑटो को फूलमाला आदि से सजा कर पूरे शहर में भ्रमण किया और किसी भी सवारी से आज कोई भी किराया नहीं लिया.

ऑटो वाले ने दिया भाईचारे का संदेश.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऑटो चालक ने बताया कि मेरठ शहर में जैसी हिंसा हुई है. वैसी कोई भी घटना फिर से न हो. सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहें. यह देश सभी का है और सभी हमारे हैं. ऑटो चालक ने ऑटो की छत पर तिरंगा दर्शा रखा था.

उन्नाव: यूं तो पूरे देश में अलग-अलग अंदाज में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन उन्नाव में नए साल का आगाज लोगों ने कुछ अलग ही अंदाज में किया. साथ ही एकता और भाईचारे की ऐसी अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने एक ही मंच पर अली और बजरंगबली का गुणगान एक साथ किया. हिंदुओं ने जहां अली को याद किया तो वहीं मुस्लिमों ने बजरंगबली को याद कर देश की एकता बनाए रखने की दुआ की.

उन्नाव में दिखी एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल.

शहर के सिविल लाइन इलाके में बुधवार को एक ही मंच पर सुंदरकांड और ख्वाजा कुरान का आयोजन किया गया. खासबात ये रही कि हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने साथ मिलकर सुंदरकांड का जहां पाठ किया, वहीं ख्वाजा कुरान भी पढ़ी और देश में भाईचारा कायम रहने की दुआ की. कार्यक्रम के आयोजकों की मानें तो इस आयोजन के जरिये वे देश को बांटने वालों के लिए एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सब भाई एक हैं और देश का माहौल कभी भी नहीं बिगड़ सकता. यही नहीं आयोजकों ने लोगों से भी एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

ऑटो चालक ने दिया भाईचारे का संदेश

मेरठ: जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हिंसा के बाद ऐसा लगता है कि लोगों में अभी कुछ शंका है. इसे दूर करने के लिए एक ऑटो चालक ने नए साल पर अपने ऑटो को फूलमाला आदि से सजा कर पूरे शहर में भ्रमण किया और किसी भी सवारी से आज कोई भी किराया नहीं लिया.

ऑटो वाले ने दिया भाईचारे का संदेश.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऑटो चालक ने बताया कि मेरठ शहर में जैसी हिंसा हुई है. वैसी कोई भी घटना फिर से न हो. सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहें. यह देश सभी का है और सभी हमारे हैं. ऑटो चालक ने ऑटो की छत पर तिरंगा दर्शा रखा था.

Intro:उन्नाव:-यू तो पूरे देश मे अलग अलग अंदाज में लोग नव वर्ष का स्वागत कर रहे है लेकिन उन्नाव में नव वर्ष 2020 का आगाज लोगो ने कुछ अलग ही अंदाज़ में किया और एकता भाईचारे की ऐसी अनोखी मिशाल पेश की गई कि एक ही मंच और अली और बजरंगबली का गुणगान एक साथ किया गया हिंदुओ ने जहां अली को याद किया तो वही मुस्लिमो ने बजरंगबली को याद कर देश की एकता बनाये रखने की दुआ की शहर के सिविल लाइन इलाके में आज एक ही मंच पर सुंदरकांड और ख्वाजा कुरान का आयोजन किया गया खास बात ये रही कि हिन्दू और मुस्लिम भाइयो ने साथ मिलकर सुंदरकांड का जहां पाठ किया वही ख्वाजा कुरान भी पढ़ी और देश का भाईचारा कायम रहने की दुआ भी की


Body:उन्नाव में नव वर्ष 2020 का स्वागत कुछ ऐसे अंदाज़ में किया गया जो देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है दरहसल यहां हिन्दू और मुस्लिम भाइयो ने एक ही मंच पर अली और बजरंगबली की इबादत की और एकता भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सुंदरकांड और ख्वाजा कुरान का पाठ ना सिर्फ एक साथ हिन्दू और मुस्लिमो ने किया बल्कि वर्ष 2020 का इस अंदाज में स्वागत करके पूरे देश मे अमन और चैन कायम रखने की दुआ भी की कार्यक्रम के आयोजको की माने तो इस आयोजन के जरिये वो देश को बांटने वालो के लिए एक संदेश देना चाहते है कि हम सब भाई एक है और देश का माहौल कभी भी नही बिगड़ सकता यही नही आयोजको ने लोगो से भी एकता भाईचारा बनाये रखने की अपील की।

बाईट--अखिलेश अवस्थी (आयोजक)
बाईट--मोहम्मद अजीम (आयोजक)


Conclusion:वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.