उन्नाव: यूं तो पूरे देश में अलग-अलग अंदाज में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन उन्नाव में नए साल का आगाज लोगों ने कुछ अलग ही अंदाज में किया. साथ ही एकता और भाईचारे की ऐसी अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने एक ही मंच पर अली और बजरंगबली का गुणगान एक साथ किया. हिंदुओं ने जहां अली को याद किया तो वहीं मुस्लिमों ने बजरंगबली को याद कर देश की एकता बनाए रखने की दुआ की.
शहर के सिविल लाइन इलाके में बुधवार को एक ही मंच पर सुंदरकांड और ख्वाजा कुरान का आयोजन किया गया. खासबात ये रही कि हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने साथ मिलकर सुंदरकांड का जहां पाठ किया, वहीं ख्वाजा कुरान भी पढ़ी और देश में भाईचारा कायम रहने की दुआ की. कार्यक्रम के आयोजकों की मानें तो इस आयोजन के जरिये वे देश को बांटने वालों के लिए एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सब भाई एक हैं और देश का माहौल कभी भी नहीं बिगड़ सकता. यही नहीं आयोजकों ने लोगों से भी एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.
ऑटो चालक ने दिया भाईचारे का संदेश
मेरठ: जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हिंसा के बाद ऐसा लगता है कि लोगों में अभी कुछ शंका है. इसे दूर करने के लिए एक ऑटो चालक ने नए साल पर अपने ऑटो को फूलमाला आदि से सजा कर पूरे शहर में भ्रमण किया और किसी भी सवारी से आज कोई भी किराया नहीं लिया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऑटो चालक ने बताया कि मेरठ शहर में जैसी हिंसा हुई है. वैसी कोई भी घटना फिर से न हो. सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहें. यह देश सभी का है और सभी हमारे हैं. ऑटो चालक ने ऑटो की छत पर तिरंगा दर्शा रखा था.