लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में लगभग ढाई सौ परिषदीय स्कूल हैं, जहां शनिवार से बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. गौरा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि आसपास क्षेत्र में फैक्ट्रियां होने की वजह से बच्चे वहां काम करने जाते हैं जिससे वह स्कूल नहीं आते और परीक्षाएं भी छोड़ देते हैं.
शनिवार को परिषदीय स्कूल की परीक्षा के पहले दिन 28 बच्चे अनुपस्थित रहे. प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश का कहना है कि आस-पास के क्षेत्रों में फैक्ट्री होने के कारण बच्चे फैक्ट्रियों में काम करने चले जाते हैं, जिसके चलते बच्चे अपनी परीक्षाएं नहीं दे पा रहे हैं और उनका पूरा साल बर्बाद हो जाता है.