ETV Bharat / state

Lohia Nursing Recruitment Exam: लोहिया नर्सिंग भर्ती परीक्षा में जांच के बाद अब 11 अन्य केंद्रों की परीक्षा रद्द

लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा (Lohia Nursing Recruitment Exam) में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर 11 अन्य केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं, अब दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. जिसकी तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी.

Lohia Nursing Recruitment Exam
Lohia Nursing Recruitment Exam
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 3:21 PM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट पर 11 अन्य केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस तरह कुल 18 केंद्रों की परीक्षा निरस्त हुई. अब इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देना होगा. परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. शनिवार को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट संस्थान को सौंपी.

दरअसल, बीती नौ फरवरी को देश के 92 केंद्रों में लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा हुई थी. ये परीक्षा गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी ने कराई. देश के सात केंद्रों में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई. जिसके बाद सात केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई. जांच समिति ने पर्यवेक्षकों के बयान लिए. परीक्षा केंद्रों के वीडियो फुटेज देखे. वहीं, ईमेल मिले करीब 50 शिकायतों का अध्ययन किया. जिसके बाद 11 अन्य परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि इन जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी. दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एजेंसी आने जाने का किराया देगी.

प्रवक्ता डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित की गई है. कमेटी के सदस्य वीडियो, ईमेल से मिली शिकायत और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को आधार मानकर जांच कर रहे हैं. जांच अंतिम दौर में है. जल्द ही रिपोर्ट आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. नर्सिंग भर्ती परीक्षा नौ फरवरी को हुई थी. गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश के 92 सेंटरों में 43 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होना था. पहली पाली की परीक्षा में सात केंद्रों में बदइंतजामी उजागर हुई थी. केंद्रों पर तय से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए थे. कई सेंटरों पर बिजली गुल हो गई थी. बैकअप का इंतजाम नहीं था. माउस और कम्प्यूटर ने भी धोखा दे दिया था. कई केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को बंधक बना लिया गया था. संस्थान प्रशासन ने तुरंत सात केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी.

यह भी पढ़ें- UP Weather : प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी, तापमान में होगी और वृद्धि

लखनऊ: लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट पर 11 अन्य केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस तरह कुल 18 केंद्रों की परीक्षा निरस्त हुई. अब इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देना होगा. परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. शनिवार को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट संस्थान को सौंपी.

दरअसल, बीती नौ फरवरी को देश के 92 केंद्रों में लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा हुई थी. ये परीक्षा गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी ने कराई. देश के सात केंद्रों में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई. जिसके बाद सात केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई. जांच समिति ने पर्यवेक्षकों के बयान लिए. परीक्षा केंद्रों के वीडियो फुटेज देखे. वहीं, ईमेल मिले करीब 50 शिकायतों का अध्ययन किया. जिसके बाद 11 अन्य परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि इन जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी. दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एजेंसी आने जाने का किराया देगी.

प्रवक्ता डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित की गई है. कमेटी के सदस्य वीडियो, ईमेल से मिली शिकायत और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को आधार मानकर जांच कर रहे हैं. जांच अंतिम दौर में है. जल्द ही रिपोर्ट आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. नर्सिंग भर्ती परीक्षा नौ फरवरी को हुई थी. गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश के 92 सेंटरों में 43 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होना था. पहली पाली की परीक्षा में सात केंद्रों में बदइंतजामी उजागर हुई थी. केंद्रों पर तय से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए थे. कई सेंटरों पर बिजली गुल हो गई थी. बैकअप का इंतजाम नहीं था. माउस और कम्प्यूटर ने भी धोखा दे दिया था. कई केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को बंधक बना लिया गया था. संस्थान प्रशासन ने तुरंत सात केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी.

यह भी पढ़ें- UP Weather : प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी, तापमान में होगी और वृद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.