लखनऊः यूपी एटीएस की टीने हापुड़ जिले से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सेना के पूर्व जवान को गिरफ्तार किया है. साथ ही गोधरा से भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. मीडिया से बात करते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस की टीम ने हापुड़ से पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा गिरफ्तार को किया है. जवान पर गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है. पूछताछ में खुद सौरव शर्मा ने जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि वह समय-समय पर पीआईओ की एक महिला को सूचनाएं भेजाता था. इसके बदले उसके खाते में पैसे भी भेजे गए हैं. सौरभ के खाते में पैसा भेजने वाले गोधरा के रहने वाले अनस गीतेली को भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है.
![गिरफ्तार आरोपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-10-ats-aarest-two-spy-dry-7204009_08012021180713_0801f_1610109433_958.jpg)
हनी ट्रैप का शिकार बना पूर्व सैनिक
सौरभ ने पूछताछ में बताया कि 2014 में सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला से उसकी दोस्ती हुई. महिला ने खुद को डिफेंस जर्नलिस्ट बताया और एक खबर के लिए उससे कुछ जानकारियां मांगी. फिर वह लगातार उसके संपर्क में रहा. फिर सेना की गोपनीय जानकारियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने लगा. इसके बदले समय-समय पर उसके खातों में पैसे आते थे. सौरव 2016 से लगातार जानकारियां भेज रहा था.
आठ दिन की रिमांड पर पूर्व सैनिक
सौरभ के बैंक एकाउंट में कई बार विदेशों से रकम आई है. वो 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था, जिसके बाद मई 2020 में सौरभ ने सेना से मेडिकल कारणों के चलते वालिंटियर रिटायरमेंट ले ली. बताया जा रहा है कि सौरभ की पत्नी के खातों में भी विदेश से रकम आई है. वहीं एटीएस ने पूर्व सैनिक को आठ दिन की रिमांड पर लिया है.