लखनऊ : यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने उबर कंपनी पर धोखाधड़ी के मामले में एफआइआर दर्ज कराई है. सुलखान सिंह से कंपनी ने ट्रिप कैंसलेशन के नाम पर 52 रुपये का चार्ज वसूल किया था. इसके खिलाफ पूर्व डीजीपी ने राजधानी के गोमती नगर थाने में तहरीर दी थी.
क्या है पूरा मामला
- रविवार 26 मई को पूर्व पुलिस महानिदेशक ने उबर कैब बुक कराई थी.
- बाद में किसी कारणवश उन्होंने बुकिंग रद्द करा दी.
- इसी ट्रिप कैंसलेशन के नाम पर कंपनी ने उनसे 52 रुपये 50 पैसे का चार्ज वसूल किया था.
- पूर्व पुलिस अधिकारी ने कंपनी के कस्टमर केयर में इसकी शिकायत की लेकिन उन्हें रिफंड नहीं मिला.
- इसके बाद सुलखान सिंह ने गोमतीनगर थाने में कंपनी के खिलाफ तहरीर दी थी.
- पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 420 के तहत कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया.