ETV Bharat / state

कृषि कानून वापसी के बाद भी पोर्टल में खामियां, नाराज व्यापारियों ने की शिकायत

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:23 PM IST

व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. इसमें कहा कि कृषि कानून की वापसी के बावजूद पोर्टल में कई खामियां हैं. इसे दूर किया जाए.

etv bharat
लखनऊ

लखनऊ: व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है. व्यापार मंडल का कहना है कि जब से कृषि कानून वापस हुआ है तब से कई चीजें ऑनलाइन कर दी गई हैं परन्तु पोर्टल पर तमाम खामियां हैं. इससे कारोबार में नुकसान हो रहा है. इन्हें दूर किया जाए.

कृषि कानून वापसी के बाद भी कारोबार में आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. व्यापार से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर आज लखनऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात की और कारोबार में हो रही समस्याओं से अवगत करवाया. इस सम्बन्ध में निदेशक को 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया है. लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि जबसे कृषि कानून वापस हुआ है और मण्डी शुल्क फिर से शुरू कर दिया गया है.


यह भी पढे़ं:सरकार का निवेश मित्र पोर्टल बना मुसीबत, MSME सेक्टर को लग रहा झटका

विभाग ने सभी चीजें ऑनलाइन कर दी हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इनका कहना है कि ऑनलाइन के माध्यम से एक ही समान की 1 दर्जन क्वांटिटी होने पर 1 बिल की जगह 1 दर्जन बिल बनाने पड़ रहे है. इसी तरह Entry receipt कटनी बंद कर दी गई है. उसे शुरू करने की मांग की गई. लखनऊ व्यापार मंडल ने कारोबार में आने वाली अन्य समस्याओ के बारे में निदेशक को अवगत करवाया और उनसे सुधार की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में राजेन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्रा, भारत भूषण गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल और सचिन अग्रवाल मौजूद थे.


यह भी पढे़ं:दवा व्यापारियों को मिली राहत, ड्रग विभाग के पोर्टल की खामियां हुईं दूर

लखनऊ: व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है. व्यापार मंडल का कहना है कि जब से कृषि कानून वापस हुआ है तब से कई चीजें ऑनलाइन कर दी गई हैं परन्तु पोर्टल पर तमाम खामियां हैं. इससे कारोबार में नुकसान हो रहा है. इन्हें दूर किया जाए.

कृषि कानून वापसी के बाद भी कारोबार में आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. व्यापार से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर आज लखनऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक से मुलाकात की और कारोबार में हो रही समस्याओं से अवगत करवाया. इस सम्बन्ध में निदेशक को 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया है. लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि जबसे कृषि कानून वापस हुआ है और मण्डी शुल्क फिर से शुरू कर दिया गया है.


यह भी पढे़ं:सरकार का निवेश मित्र पोर्टल बना मुसीबत, MSME सेक्टर को लग रहा झटका

विभाग ने सभी चीजें ऑनलाइन कर दी हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इनका कहना है कि ऑनलाइन के माध्यम से एक ही समान की 1 दर्जन क्वांटिटी होने पर 1 बिल की जगह 1 दर्जन बिल बनाने पड़ रहे है. इसी तरह Entry receipt कटनी बंद कर दी गई है. उसे शुरू करने की मांग की गई. लखनऊ व्यापार मंडल ने कारोबार में आने वाली अन्य समस्याओ के बारे में निदेशक को अवगत करवाया और उनसे सुधार की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में राजेन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्रा, भारत भूषण गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल और सचिन अग्रवाल मौजूद थे.


यह भी पढे़ं:दवा व्यापारियों को मिली राहत, ड्रग विभाग के पोर्टल की खामियां हुईं दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.