ETV Bharat / state

WATCH VIDEO; तालाब में डेरा जमा रखा था विशालकाय अजगर, मछलियों को बना रहा था निवाला - PYTHON1 QUINTAL FOUND IN POND

यूपी के कौशांबी में ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो उड़े होश, पुलिस और वन विभाग को सूचना देने के साथ जाल में फंसाया

Etv Bharat
तालाब में निकला 1 क्विंटल वजनी अजगर, मछलियां खाकर कर चुका है हजारों का नुकसान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 5:07 PM IST

रायबरेली: जिले के एक गांव के तालाब में अजगर ने डेरा डाल रखा था. ग्रामीणों ने तालाब से विशालकाय अजगर को पकड़ा है. अजगर लगातार तालाब के अंदर पल रही मछलियों को अपना निवाला बना रहा था. ग्रामीणों के अनुसार, मछलियां खाने की वजह से अजगर का वजन लगभग एक क्विंटल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चंदईपुर गांव में तालाब के किनारे घर बना करके लोग रह रहे हैं. सोमवार की सुबह जब लोगों ने एक अजगर को देखा तो हड़कम्प मच गया. शोर शराबा हुआ तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

तालाब में निकला 1 क्विंटल वजनी अजगर, मछलियां खाकर कर चुका है हजारों का नुकसान (Video Credit; ETV Bharat)

वन विभाग के लोगों को सूचना दी गई. मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने अजगर पर काबू पाया और उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए. चंदई पुर गांव की रहने वाली पार्वती ने बताया कि उसके गांव में तालाब है. जिसमें वह सिंघाड़े लगती हैं और मछलियों को भी पालती है.

सुबह तालाब के पास अजगर दिखाई दिया. गांव के लोगों को इसके बारे में सूचना दी गई. पार्वती ने बताया कि उसके तालाब की मछलियों को अजगर खा जाते हैं. अभी तक कुल पांच अजगर मिले हैं. इस अजगर का वजन लगभग 1 क्विंटल तक का है.

अजगर ने अभी तक 50 से 60 हजार रुपये की मछलियां खाकर नुकसान कर दिया है. पार्वती ने आसपास जंगल का एरिया है, यहीं से अजगर आते हैं और हमारी मछलियां खा जाते हैं.

पार्वती के पति पिंटू ने भी बताया कि उसके तालाब में आज अजगर दिखाई दिया. अजगर दिखाई देने के बाद उसने 112 को कॉल किया. पुलिस ने कहा कि अजगर को पकड़ के रखो. वन विभाग को सूचित कर दो, वह आएंगे और इसे अपने साथ ले जाएंगे.

कड़ी मशक्कत से अजगर को जाल में फांसकर पकड़ा और वन विभाग के आने के बाद उनके हवाले कर दिया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर को वापस से जंगल में छोड़ दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Video: इटावा में घर के अंदर 6 फीट लंबा मगरमच्छ मिला, रायबरेली में अजगर ने नीलगाय को बनाया निवाला

रायबरेली: जिले के एक गांव के तालाब में अजगर ने डेरा डाल रखा था. ग्रामीणों ने तालाब से विशालकाय अजगर को पकड़ा है. अजगर लगातार तालाब के अंदर पल रही मछलियों को अपना निवाला बना रहा था. ग्रामीणों के अनुसार, मछलियां खाने की वजह से अजगर का वजन लगभग एक क्विंटल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चंदईपुर गांव में तालाब के किनारे घर बना करके लोग रह रहे हैं. सोमवार की सुबह जब लोगों ने एक अजगर को देखा तो हड़कम्प मच गया. शोर शराबा हुआ तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

तालाब में निकला 1 क्विंटल वजनी अजगर, मछलियां खाकर कर चुका है हजारों का नुकसान (Video Credit; ETV Bharat)

वन विभाग के लोगों को सूचना दी गई. मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने अजगर पर काबू पाया और उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए. चंदई पुर गांव की रहने वाली पार्वती ने बताया कि उसके गांव में तालाब है. जिसमें वह सिंघाड़े लगती हैं और मछलियों को भी पालती है.

सुबह तालाब के पास अजगर दिखाई दिया. गांव के लोगों को इसके बारे में सूचना दी गई. पार्वती ने बताया कि उसके तालाब की मछलियों को अजगर खा जाते हैं. अभी तक कुल पांच अजगर मिले हैं. इस अजगर का वजन लगभग 1 क्विंटल तक का है.

अजगर ने अभी तक 50 से 60 हजार रुपये की मछलियां खाकर नुकसान कर दिया है. पार्वती ने आसपास जंगल का एरिया है, यहीं से अजगर आते हैं और हमारी मछलियां खा जाते हैं.

पार्वती के पति पिंटू ने भी बताया कि उसके तालाब में आज अजगर दिखाई दिया. अजगर दिखाई देने के बाद उसने 112 को कॉल किया. पुलिस ने कहा कि अजगर को पकड़ के रखो. वन विभाग को सूचित कर दो, वह आएंगे और इसे अपने साथ ले जाएंगे.

कड़ी मशक्कत से अजगर को जाल में फांसकर पकड़ा और वन विभाग के आने के बाद उनके हवाले कर दिया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर को वापस से जंगल में छोड़ दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Video: इटावा में घर के अंदर 6 फीट लंबा मगरमच्छ मिला, रायबरेली में अजगर ने नीलगाय को बनाया निवाला

Last Updated : Nov 25, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.