लखनऊ : जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (एएलएस) वेंटीलेटर युक्त है. इनमें कई जीवन रक्षक उपकरण खराब हैं. यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएम द्वारा जांच रिपोर्ट तलब किए जाने के बाद किया है. इस खुलासे के बाद सेवा प्रदाता कंपनी को तत्काल उपकरणों को दुरुस्त कराने का अल्टीमेटम दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश में 250 एएलएस एंबुलेंस हैं. इसमें लखनऊ में चार एंबुलेंस का संचालन हो रहा है. इसका जिम्मा निजी कंपनी को सौंपा गया है. वहीं, कंपनी वाहनों की मरम्मत कराने में लापरवाही बरत रही है. ऐसे में कई उपकरण खराब हो गए. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
लिहाजा, मामले की शिकायत ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर की गई. डीएम ने सीएमओ से रिपोर्ट तलब की. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने वाहनों को चेक किया. इसमें अव्यवस्था की पोल खुली. स्थिति यह रही कि एएलएस में फर्स्ट एड बॉक्स किट तक नहीं मिली. पल्स ऑक्सीमीटर, ईटी ट्यूब समेत अन्य खामियां सामने आईं हैं. सीएमओ ऑफिस से कंपनी को नोटिस जारी की गई है.
वीवीआईपी ड्यूटी में भी लगी थी एएलएस एंबुलेस
लापरवाही का आलम यह है कि खराब उपकरणों वाली एएलएस एंबुलेंस को वीआईपी ड्यूटी में भी लगाया गया. इन एंबुलेंस का वेंटीलेटर ऑक्सीजन लाइन में लीकेज होने की वजह से सपोर्ट नहीं कर रहा था. बावजूद उसी एंबुलेंस को वीआईपी ड्यूटी में लगाया गया.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार में कश्मीर में हुआ बदलाव, गृहमंत्री बिना बुलेट प्रूफ केबिन के बोलते हैं : धर्मेंद्र प्रधान
कैंसर संस्थान में पैलेटिव केयर
कैंसर संस्थान में गंभीर मरीजों के लिए पैलेटिव केयर सुविधा शुरू की जाएगी. इसके लिए कार्यवाहक निदेशक डॉ. आरके धीमान ने आदेश जारी कर दिया है. संस्थान में अभी 50 बेड हैं. अब एक पैलेटिव केयर वार्ड भी होगा. इसमें असाध्य रोगियों को डे-केयर की सुविधा मिलेगी. इसके लिए डॉक्टर हिमांशु को जिम्मेदारी दी गई है.
लोहिया में हर सोमवार को स्पेशल क्लीनिक
लोहिया संस्थान में एक नंवबर से स्पेशल क्लीनिक का संचालन किया जाएगा. हॉस्पिटल ब्लॉक के कक्ष संख्या-9 में स्टीम केयर, एनोरेक्टल व ब्रेस्ट सर्जरी क्लीनिक सुबह नौ बजे से चलेगी. इस क्लीनिक का संचालन जनरल सर्जरी विभाग द्वारा किया जाएगा.