लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर (Lucknow University Campus) के बहादुर शास्त्री छात्रावास में शुक्रवार रात छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. हॉस्टल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, छात्रावासों में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा के दृष्टि से निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि जो कोई भी छात्र उपरोक्त नियमों की अवहेलना करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानें क्या है नई गाइडलाइंस
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक किसी भी छात्रावास में बिना संबंधित अधिकारी की अनुमति के छात्रों द्वारा किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन नहीं किया जाएगा. छात्रों द्वारा किसी भी बाहरी व्यक्ति को हॉस्टल में बुलाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल अभिभावक वार्डन की अनुमति से निर्धारित समय और हॉस्टल में निर्धारित किए गए स्थान पर मिल सकते हैं.
रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी छात्र का बिना प्रोवोस्ट के छात्रावास के बाहर आना-जाना प्रतिबंधित है. इसके साथ ही समस्त छात्रावासों में रात्रि भोजन का समय शाम 07.00 - 9.00 के मध्य रहेगा.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने केजीएमयू के प्रोफेसर की जमानत याचिका की खारिज, जानें क्या है मामला
गौरतलब है कि शुक्रवार रात लखनऊ विश्वविद्यालय के एलबीएस छात्रावास में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान एमए के एक छात्र को गंभीर चोटें आईं हैं. पैर में भी फ्रैक्चर हुआ है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य तीन छात्र भी चोटिल हुए है. घटना की जानकारी मिलने पर प्राक्टोरियल बोर्ड, हसनगंज पुलिस और लवि चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपित छात्र मौके से फरार हो गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप