ETV Bharat / state

अभ्युदय कोचिंग में दाखिले के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा - abhyuday coaching

लखनऊ में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग युवाओं में बेहद हिट रही. अभ्युदय कोचिंग में शुक्रवार रात से ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण बंद हो जाएगा. कोचिंग में दाखिले के लिए 13 फरवरी को ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी.

बैठक करते सीएम योगी
बैठक करते सीएम योगी
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग युवाओं में बेहद हिट रही. अब तक इसमें पढ़ने के लिए करीब तीन लाख प्रतियोगी छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं. शुक्रवार रात से ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण बंद हो जाएगा. हालांकि, ऑनलाइन क्लास के लिए पंजीकरण जारी रहेगा.

इन छात्रों की होंगी परीक्षाएं

जानकारी के अनुसार, जिन प्रतियोगी छात्रों ने ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण कराया है, 13 फरवरी को उनकी ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी. इस क्रम में एनडीए और सीडीएस के लिए परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे तक, यूपीएससी/यूपीपीएससी की परीक्षा के लिए 1.30 से 2.30 बजे तक, जेईई की शाम 3 से 4 और एनईईटी के लिए 4.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी. सरकार पहले ही 16 फरवरी (बसंत पंचमी) से अभ्युदय कोचिंग क्लास चलाने की घोषणा कर चुकी है.

तीन लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण पूरा

'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास वाली इस योजना को लेकर युवाओं में उत्साह था. लेकिन पोर्टल शुरू होने के बाद से अबतक जिस तेजी के साथ पंजीकरण हुए हैं, वह योजना की सफलता का सबूत है. उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे अभ्युदय का पोर्टल http://abhyuday.up.gov.in/ लाइव हुआ. शुक्रवार शाम 6:30 बजे तक 19 लाख से अधिक बार वेबसाइट विजिट की गई. अलग-अलग परीक्षाओं के लिए करीब तीन लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण पूरा हो चुका है.

IAS अधिकारियों से मिलेगा सीधा मार्गदर्शन

अभ्युदय कक्षाओं में प्रतियोगी छात्रों से प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीधा संवाद करेंगे. मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार और सुरेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी प्रतियोगी छात्रों से सीधे मुखातिब होंगे. यही नहीं, ई-लर्निंग पोर्टल पर इन अधिकारियों के वीडियो लेक्चर और मोटिवेशनल वीडियो भी उपलब्ध होंगे.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग

सिविल सेवा, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की शुरुआत की है. इस कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि भी उपलब्ध होंगे. ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी.

शुरुआत में मंडल मुख्यालय पर चलेंगी कक्षाएं

शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय में इसकी कक्षाएं चलेंगी. बाद में जिला स्तर पर इसका विस्तार होगा. पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न के संबंध में अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

लखनऊ : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग युवाओं में बेहद हिट रही. अब तक इसमें पढ़ने के लिए करीब तीन लाख प्रतियोगी छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं. शुक्रवार रात से ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण बंद हो जाएगा. हालांकि, ऑनलाइन क्लास के लिए पंजीकरण जारी रहेगा.

इन छात्रों की होंगी परीक्षाएं

जानकारी के अनुसार, जिन प्रतियोगी छात्रों ने ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण कराया है, 13 फरवरी को उनकी ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी. इस क्रम में एनडीए और सीडीएस के लिए परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे तक, यूपीएससी/यूपीपीएससी की परीक्षा के लिए 1.30 से 2.30 बजे तक, जेईई की शाम 3 से 4 और एनईईटी के लिए 4.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी. सरकार पहले ही 16 फरवरी (बसंत पंचमी) से अभ्युदय कोचिंग क्लास चलाने की घोषणा कर चुकी है.

तीन लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण पूरा

'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास वाली इस योजना को लेकर युवाओं में उत्साह था. लेकिन पोर्टल शुरू होने के बाद से अबतक जिस तेजी के साथ पंजीकरण हुए हैं, वह योजना की सफलता का सबूत है. उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे अभ्युदय का पोर्टल http://abhyuday.up.gov.in/ लाइव हुआ. शुक्रवार शाम 6:30 बजे तक 19 लाख से अधिक बार वेबसाइट विजिट की गई. अलग-अलग परीक्षाओं के लिए करीब तीन लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण पूरा हो चुका है.

IAS अधिकारियों से मिलेगा सीधा मार्गदर्शन

अभ्युदय कक्षाओं में प्रतियोगी छात्रों से प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीधा संवाद करेंगे. मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार और सुरेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी प्रतियोगी छात्रों से सीधे मुखातिब होंगे. यही नहीं, ई-लर्निंग पोर्टल पर इन अधिकारियों के वीडियो लेक्चर और मोटिवेशनल वीडियो भी उपलब्ध होंगे.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग

सिविल सेवा, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की शुरुआत की है. इस कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि भी उपलब्ध होंगे. ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी.

शुरुआत में मंडल मुख्यालय पर चलेंगी कक्षाएं

शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय में इसकी कक्षाएं चलेंगी. बाद में जिला स्तर पर इसका विस्तार होगा. पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न के संबंध में अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.