लखनऊ: राजकीय निर्माण निगम में भ्रष्टाचार करने की शिकायत पर डिप्टी सीएम प्रसाद मौर्य के निर्देश के बाद अभियंता सिविल अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है. राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यूके गहलोत ने निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.
राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यूके गहलोत ने बताया कि अयोध्या के सिविल इकाई प्रभारी के अभियंता की भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत की गंभीरता के दृष्टिगत अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. गहलोत ने बताया कि निलंबन के बाद अनिल कुमार को कार्यालय अतिरिक्त महाप्रबंधक तकनीकी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ मुख्यालय से फिलहाल संबद्ध कर दिया गया है.
काफी समय से मिल रही थी शिकायतें
अभियंता अनिल कुमार की पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं. कई निर्माण इकाइयों के कामकाज में भी भ्रष्टाचार की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले यह बात राजकीय निर्माण निगम में भी सामने आई थी कि अभियंता अनिल कुमार ने कुछ निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता की है. इसके साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी. ऐसी शिकायतों के मिलने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर अनिल कुमार को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया.