लखनऊः कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लखनऊ का जिला प्रशासन दिन-रात शहरवासियों की मदद में जुटा हुआ है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने संकट के समय निर्देश दिया था कि कोई भी दुकानदार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी न करें अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में प्रवर्तन दल ने शहर की 19 मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और दवा एजेंसियों पर छापेमारी की.
शनिवार को प्रवर्तन दल ने शहर के 19 मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और दवा एजेंसियों पर छापेमारी की. एक मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर की गुणवत्ता मानक के तौर पर सही नहीं मिली. लिहाजा टीम ने दुकान पर जांच की और कारण बताओ नोटिस जारी किया.
इन दुकानों पर की गई छापेमारी
जिला औषधि प्रशासन की टीम ने अलीगंज स्थित कामा मेडिकल स्टोर और मवैया स्थित गुरु नानक मेडिकल स्टोर से सैनिटाइजर के नमूने लिए और जांच के लिए भेजे. इसके अलावा टीम ने बंगला बाजार की सुविधा मेडिकल स्टोर, लालबाग के गणपति मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था. इस वजह से टीम ने नोटिस जारी किया. कई और दुकानों पर भी इसी तरीके की छापेमारी की गई.
अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई के नेतृत्व में की गई छापेमारी
अपर जिलाधिकारी सिविल आपूर्ति आरडी पांडे के नेतृत्व में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के खिलाफ शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हर दिन यह टीम शहर में घूम-घूमकर कर निरीक्षण कर रही है.