ETV Bharat / state

आप भी हो सकते हैं VIP बिजली उपभोक्ता, जानें कैसे - बिजली विभाग उपभोक्ताओं को देगा वीआईपी स्टेटस का तमगा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऊर्जा मंत्री ने कहा, जिन इलाकों में 15 फीसदी से कम लाइन लाॅस होगा. वहां के उपभोक्ताओं को वीआईपी स्टेटस का तमगा दिया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 6:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि जिन क्षेत्रों में 15 फीसदी से नीचे लाइन लॉस होगा. उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को वीआईपी स्टेटस का तमगा दिया जाएगा. इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का विभाग के अधिकारी तत्काल समाधान करेंगे, जिससे कि उपभोक्ताओं को वीआईपी होने का एहसास हो सके. उन्होंने कहा कि वीआईपी स्टेटस दिए जाने से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता स्टेटस की ओर ध्यान देंगे और इससे बिजली चोरी की घटनाएं कम हो सकेंगी.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों ने 15 फीसदी से कम लाइन लाॅस लाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही शहरी क्षेत्रों में लाइन लाॅस को सिंगल डिजिट में करना है. उन्होंने कहा कि 'लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाओ और 24 घंटे बिजली पाओ' महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत इसीलिए की गई है. इस तरह की योजना से लाइन लाॅस कम होने की पूरी उम्मीद है. उपभोक्ता खुद को वीआईपी स्टेटस जरूर देना चाहेंगे. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति से संबंध किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकेगी.

शिकायतों का तुरंत होगा निस्तारण

मंत्री ने कहा कि अगर उपभोक्ता मीटर जंप करने या मीटर तेज चलाने की शिकायत करते हैं, तो इन शिकायतों को विभाग के अधिकारी गंभीरता से लेंगे. हेल्पलाइन 1912 या बिजली विभाग को शिकायत मिलते ही तत्काल वहां दूसरी कंपनी का बिजली मीटर चेक करके लगाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अधिकारी बिजली विभाग की विश्वसनीयता को और पुख्ता करें, जिससे कि लोगों के बीच बिजली विभाग की छवि और भी बेहतर बने.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि जिन क्षेत्रों में 15 फीसदी से नीचे लाइन लॉस होगा. उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को वीआईपी स्टेटस का तमगा दिया जाएगा. इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का विभाग के अधिकारी तत्काल समाधान करेंगे, जिससे कि उपभोक्ताओं को वीआईपी होने का एहसास हो सके. उन्होंने कहा कि वीआईपी स्टेटस दिए जाने से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता स्टेटस की ओर ध्यान देंगे और इससे बिजली चोरी की घटनाएं कम हो सकेंगी.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों ने 15 फीसदी से कम लाइन लाॅस लाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही शहरी क्षेत्रों में लाइन लाॅस को सिंगल डिजिट में करना है. उन्होंने कहा कि 'लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाओ और 24 घंटे बिजली पाओ' महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत इसीलिए की गई है. इस तरह की योजना से लाइन लाॅस कम होने की पूरी उम्मीद है. उपभोक्ता खुद को वीआईपी स्टेटस जरूर देना चाहेंगे. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति से संबंध किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकेगी.

शिकायतों का तुरंत होगा निस्तारण

मंत्री ने कहा कि अगर उपभोक्ता मीटर जंप करने या मीटर तेज चलाने की शिकायत करते हैं, तो इन शिकायतों को विभाग के अधिकारी गंभीरता से लेंगे. हेल्पलाइन 1912 या बिजली विभाग को शिकायत मिलते ही तत्काल वहां दूसरी कंपनी का बिजली मीटर चेक करके लगाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अधिकारी बिजली विभाग की विश्वसनीयता को और पुख्ता करें, जिससे कि लोगों के बीच बिजली विभाग की छवि और भी बेहतर बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.