लखनऊः राजधानी में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 वर्षों से विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन रिकॉर्ड विद्युत आपूर्ति कर रहा है. 2017 के पहले प्रदेश में सायंकाल से रात्रि तक जनता विद्युत के लिए परेशान रहती थी. विद्यार्थी को पढ़ने में परेशानी होती थी. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें और बाजार बिना बिजली के रहते थे, लेकिन इस सरकार ने विगत 4 वर्षों से पूरे प्रदेश को सूर्यास्त से सूर्योदय तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया है.
इतने घंटे होती थी आपूर्ति
विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2012-13 से 2016-17 के बीच 5 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन आपूर्ति मात्र 12 घंटे 11 मिनट, तहसील मुख्यालयों को 13 घंटे 14 मिनट, जनपद मुख्यालय को 19 घंटे 19 मिनट विद्युत आपूर्ति की जाती थी. इस सरकार में वर्ष 2017-18 से ग्रामीण क्षेत्रों को लगातार औसत आपूर्ति लगभग 18 घंटे, तहसील हेडक्वार्टर को लगभग 21 घंटे और जनपद मुख्यालय को लगभग 23 घंटे विद्युत आपूर्ति की गई है. इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 5 घंटे 30 मिनट तहसील मुख्यालयों में 7 घंटे 30 मिनट और जनपद मुख्यालयों में 3 घंटे 41 मिनट से ज्यादा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पावर प्लांट का किया निरीक्षण
इस वर्ष बना रिकॉर्ड
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले वर्ष जुलाई को 23887 मेगा वाट की अधिकतम बिजली आपूर्ति की गई, जबकि 30 जून को 24926 मेगा वाट आपूर्ति की गई थी. इसी तरह 16 जुलाई को विद्युत मांग बढ़कर 25032 मेगावाट पहुंच गई. इतनी बिजली की आपूर्ति का के बिजली विभाग ने एक नया रिकार्ड बनाया है.