लखनऊः प्रदेश में भूमाफिया और सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए योगी सरकार अभियान चला रही है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के गठन के बाद से ही भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी भूमाफिया सेल का गठन किया गया है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लगतार कार्रवाई कर रहा है.
695 हेक्टेयर जमीन को कराया कब्जामुक्त
इस अभियान के तहत राजधानी लखनऊ में पुलिस एवं प्रशासन ने बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं को चिन्हित करके उनके कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया गया है. अब तक जिला प्रशासन की तरफ से 38 भू माफियाओं को चिह्नित करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उनके कब्जे से 695 हेक्टेयर जमीन भी मुक्त कराई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन करीब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की बताई जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन आगे भी ऐसे भू माफियाओं को के खिलाफ अभियान चलाने की बात कह रही है.
38 भूमाफिया के खिलाफ FIR दर्ज
राजधानी में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को मुक्त करा कर प्रशासन ने 1000 करोड़ से ज्यादा की भूमि पर दोबारा कब्जा लिया है. वहीं अब पंचायत चुनाव को देखते हुए इस अभियान रोका गया है, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होंगे फिर यह अभियान चलाया जाएगा. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ में भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराकर 1000 करोड़ से ज्यादा की सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया है. भूमाफिया और अपराधियों के कब्जे से साल 2020 में ही 800 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा मुक्त कराया है.
यह भी पढ़ें-गेंद समझकर खेल रहा था मासूम, बम फटने से बच्चा घायल