लखनऊ: अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस के द्वारा केजीएमयू के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया था. इसके बाद अतिक्रमण तो हटा लेकिन पुलिस अस्पताल के बाहर फैले प्राइवेट एंबुलेंस का फैला जाल नहीं हटा पाई. इसकी वजह से अभी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है.
क्या है समस्या
- लखनऊ में ट्रामा सेंटर के बाहर और केजीएमयू के बाहर लग रहे अतिक्रमण को पुलिस ने हटाया था.
- अस्पताल के बाहर लगाई जा रही सारी छोटी-बड़ी दुकानें हटा दी गई थीं.
- वहीं अस्पताल के सामने ही कई सारी प्राइवेट एंबुलेंस का जमावड़ा आज भी लगा हुआ है.
- इन प्राइवेट एंबुलेंस के जमावड़े की वजह से आए दिन कोई न कोई मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाता और कोई न कोई घटना हो जाती है.
- ये एंबुलेंस का गिरोह केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के बाहर आने वाले मरीजों को गुमराह करके प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने का काम भी करते हैं.