लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 में देर रात क्राइम ब्रांच और पीजीआई पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने फरार चल रहे इनामिया बदमाश अमित कुमार उपाध्याय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान अमित के दाएं पैर में गोली लगी है, उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीनों के पास से तीन वाहन बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस को एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक अमित कुमार उपाध्याय शातिर अपराधी है. इसकी लखनऊ पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस का दावा है कि अमित जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर का अपराधी भी है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच और पीजीआई पुलिस को सेक्टर-8 अंडरपास के नीचे से जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान उसे तथा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित चाकोली मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक पुलिसकर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. इस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्त में रामकरण, शिवम तिवारी, सुनील, शक्ति शामिल हैं. जिसमें रामकरण के ऊपर 15,000 का इनाम घोषित है. रामकरण गोंडा जिले का रहने वाला है. हाल ही में इसी गिरोह ने काकोरी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक और कंडक्टर को नशीली चाय पिलाकर लूटा था.