लखनऊ : जनपद के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे घैला पुल के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग अचानक भागने लगे. इन तीन बदमाशों को जब रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह तीनों बदमाश चेन स्नेचर थे. मुठभेड़ में दो बदमाश संतोष सोनी उर्फ वीरू सोनी निवासी मधवापुर थाना दुबग्गा तथा नदीम निवासी दुबग्गा पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने इन बदमाशों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा है. साथ ही इनके तीसरे साथी जीशान को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गई 4 चेन, तीन अवैध असलहे तथा जिंदा खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस से बताया कि संतोष सोनी चैन स्नैचिंग के मामले कई बार जेल जा चुका है. इस पर पहले से लगभग 48 मुकदमें दर्ज है. आरोपी संतोष सोनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अब तक 25 से ज्यादा चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इसे भी पढ़े-कार लेकर फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात
डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों को जब पुलिस ने रोका तो वह भागने लगे. इस बीच बाइक पर सवार दो लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान दो चेन लूट करने वाले आरोपियों के पैर में गोली लगी गई. बाइक चला रहे आरोपी को भी पुलिस ने धर दबोचा. इसके बाद गोली लगे आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन कर आगे की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप