लखनऊ: दिवाली से पहले युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में 21 व 31 अक्टूबर को प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन(Employment fair organized on 21st and 31st October) किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित छह कंपनियां युवाओं को विभिन्न पदों के लिए जॉब ऑफर करेंगी. आईटीआई अलीगंज(Employment fair in ITI Aliganj) के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 4 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 9530 से 16000 रुपये तक के अवसर उपलब्ध होंगे.
21 अक्टूबर को चार कंपनियां होंगी शामिल:अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 4 कम्पनियां सम्वर्धना मदरसन ऑटो कम्पोनेन्ट हरियाणा, सुब्रोस लिमिटेड नोयडा, मिता इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद एवं पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड अहमदनगर और महाराष्ट्र के लिए भर्ती करेंगी. उन्होंने बताया कि इन चारों कंपनियों में रोजगार पाने के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट व आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
31 अक्टूबर को केवल महिलाओं के लिए रोजगार मेला: ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खां ने बताया कि राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण के लिए 31 अक्टूबर 2022 को महिला स्पेशल रोजगार मेला आयोजित(Employment fair for women on 31 October) किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कम्पनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, सुमेरपुर, हमिरपुर के द्वारा आईटीआ फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एवं इन्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से पास महिला अभ्यर्थी को नौकरी पाने का मौका देंगी. कंपनी की ओर से इन पदों के लिए 13000 रुपए प्रति माह का वेतन तय किया गया है.
इसके अलावा लखनऊ के आनन्द मोटर्स द्वारा भी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक आरएसी, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मशीनिष्ट एवं मशीनिष्ट ग्राइण्डर से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ, बलरामपुर एव बहराइच के लिए भर्ती किया जाएगा. कंपनी की ओर से नौकरी पाने वाले सभी व्यक्तियों को 9500 रुपये मानदेय पर चयन किया जाएगा.
यह भी पढे़ं:यूपी रोजगार मेला, पांच महीने में 6 हजार से अधिक को मिली नौकरी