ETV Bharat / state

एसी-ओबीसी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराएगा सेवायोजन विभाग - सेवायोजन विभाग छात्रों को देगा निशुल्क कोचिंग

आर्थिक तंगी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाने वाले अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को सेवायोजन विभाग नि:शुल्क कोचिंग कराएगा. राजधानी लखनऊ के लालबाग में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर संचालित कोचिंग में 60 प्रतियोगी छात्रों को कोचिंग कराई जाएगी.

lucknow news
सेवायोजन विभाग छात्रों को देगा निशुल्क कोचिंग .
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:20 PM IST

लखनऊ: अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी की खबरी है. सेवायोजन विभाग इन वर्गों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराने की योजना बनाई है. इसके साथ विद्यार्थियों को वजीफा भी दिया जाएगा. खासकर इंटर पास 18 से 35 वर्ष तक के गरीब युवाओं को लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जाएगी. 60 सीटों वाली इस कोचिंग में 35 बच्चे अनुसूचित जाति के और अन्य पिछड़े वर्ग के होंगे.

60 छात्रों को कराई जाएगी कोचिंग
सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लालबाग स्थित कार्यालय की ओर से संचालित कोचिंग में 60 प्रतियोगी छात्रों को कोचिंग कराई जाएगी. कोचिंग में अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी. अनुसूचित जाति के युवाओं को 200 रुपये महीना वजीफा भी समाज कल्याण विभाग देगा. इसके साथ ही एक छात्र को एक बार में 200 रुपये स्टेशनरी खरीदने के लिए अलग से दिए जाते हैं.

मेरिट के आधार पर मिलेगा मौका
सेवायोजन विभाग ऑनलाइन की बजाय अब ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू कर चुका है. सभी इंटर कॉलेज और पॉलिटेक्निक में काउंसलिंग चल रही है. नौकरी के साथ ही पंजीयन की जानकारी भी युवाओं को दी जा रही है. कोचिंग का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए अनुदेशकों की तैनाती की गई है. अगले महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे.

लखनऊ: अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी की खबरी है. सेवायोजन विभाग इन वर्गों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराने की योजना बनाई है. इसके साथ विद्यार्थियों को वजीफा भी दिया जाएगा. खासकर इंटर पास 18 से 35 वर्ष तक के गरीब युवाओं को लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जाएगी. 60 सीटों वाली इस कोचिंग में 35 बच्चे अनुसूचित जाति के और अन्य पिछड़े वर्ग के होंगे.

60 छात्रों को कराई जाएगी कोचिंग
सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लालबाग स्थित कार्यालय की ओर से संचालित कोचिंग में 60 प्रतियोगी छात्रों को कोचिंग कराई जाएगी. कोचिंग में अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी. अनुसूचित जाति के युवाओं को 200 रुपये महीना वजीफा भी समाज कल्याण विभाग देगा. इसके साथ ही एक छात्र को एक बार में 200 रुपये स्टेशनरी खरीदने के लिए अलग से दिए जाते हैं.

मेरिट के आधार पर मिलेगा मौका
सेवायोजन विभाग ऑनलाइन की बजाय अब ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू कर चुका है. सभी इंटर कॉलेज और पॉलिटेक्निक में काउंसलिंग चल रही है. नौकरी के साथ ही पंजीयन की जानकारी भी युवाओं को दी जा रही है. कोचिंग का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए अनुदेशकों की तैनाती की गई है. अगले महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.