लखनऊ: जनता कर्फ्यू के दौरान राजधानी लखनऊ में दुकानें, सड़कें और बाजार बंद हैं तो वहीं आपातकालीन सुविधाएं अपने पूर्व निर्धारित तरीके से सुचारू रूप से चल रही हैं. अस्पतालों में इमरजेंसी में लगातार मरीज आ रहे हैं, जिन्हें इमरजेंसी में ही इलाज दिया जा रहा है.
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि इमरजेंसी में सुबह से ही कई मरीज आ चुके हैं और लगातार आ भी रहे हैं. इन मरीजों को असुविधा न हो और इमरजेंसी में अधिक भीड़ न हो इसके लिए हमने कुछ सुविधाएं भी शुरू की हैं.
उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए एक अलग से फीवर डेस्क बनाया गया है. इसके तहत बुखार और वायरल संबंधित मरीजों के आने पर उन्हें उस डेस्क से ही दवाई दे दी जाएंगी. वहीं उनका परिचय बन जाएगा और उनका सैंपल ले लिया जाएगा. इससे मरीजों को असुविधा भी नहीं होगी और इमरजेंसी में अधिक भीड़ भी इकट्ठा नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की रिपोर्ट नेगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल
इसके अलावा इमरजेंसी में भी लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है और मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी मुंह ढक कर आने और कम भीड़ लगाने की अपील की जा रही है. डॉक्टर नेगी ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान भी हमारे अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं लगातार चल रही हैं. सभी अस्पतालों में मरीजों को उनके स्तर पर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.