लखनऊ: लॉकडाउन की वजह से जहां एक तरफ सभी प्रकार के ट्रांसपोर्ट के साधन बंद हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में भी ओपीडी को बंद कर दिया गया था. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए राजधानी के एसजीपीजीआई अस्पताल ने इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की है. इसमें मरीज ऑनलाइन वीडियो कॉल या टेलिफोनिक कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
लॉकडाउन में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की इसी परेशानी के मद्देनजर राजधानी के एसजीपीजीआई ने इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की है, जहां मरीज टेलिफोनिक कॉल या वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि लॉकडाउन की वजह से मरीज आने में अक्षम थे. इसी वजह से इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की गई है, जिसमें मरीज टेलिफोनिक कॉल, जूम वीडियो कॉल या व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
डायरेक्टर प्रोफेसर राधाकृष्ण धीमान ने बताया कि एसजीपीजीआई की ओर से 26 डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की गई है. इसमें मरीजों को सलाह दी जा रही है. वहीं जो सीरियस मरीज हैं, उन्हें एसजीपीजीआई बुलाकर उनका ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. ट्रीटमेंट से पहले उन पेशेंट की कोरोनावायरस जांच भी कराई जा रही है. डायरेक्टर धीमान ने बताया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू करने वाले हैं, जिसमें नए मरीजों को भी सलाह दी जाएगी. वहीं अगर वह सीरियस है तो उनको पीजीआई में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. पेशेंट अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं और अपना पेमेंट भी ऑनलाइन ही जमा करा सकते हैं.