लखनऊ. राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली तकनीकी परीक्षण के लिए नौ मई को बंद रहेगी. इसके चलते आठ मई की रात से लेकर नौ मई की रात तक प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केंद्र बंद रहेंगे. ऐसे में उपभोक्ताओं के पास बिल जमा करने के लिए सिर्फ आज का ही समय शेष रह गया है.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह 'अखिलेश' ने बताया कि ई-सुविधा केंद्र पर जहां रविवार की रात से लेकर सोमवार की रात तक बिजली का बिल जमा नहीं हो सकेगा, वहीं शिकायत केंद्र 1912 की सेवाएं भी बाधित रहेंगी. इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान की सभी सेवाएं भी उपलब्ध नहीं रहेंगी. उपभोक्ताओं को 24 घंटे अपना बिजली का बिल जमा करने में दिक्कत होगी. मंगलवार सुबह से सभी तरह की बिलिंग सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. शिकायत केंद्र की सुविधाएं भी पहले ही की तरह प्रारंभ होंगी. इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा.
इससे पहले तकनीकी रूप से बिलिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने पिछले साल पांच सितंबर को प्रदेश भर के ऑनलाइन बिलिंग केंद्रों को बंद कर तकनीकी जांच कराई थी. ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को एक दिन बंद कर पहले दुरुस्त कराया गया था. उस दौरान बिलिंग प्रणाली के टेक्निकल इंस्पेक्शन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, जन सुविधा केंद्र और इंटरनेट पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं रही थी.
प्रदेश में तकनीकी परीक्षण के चलते 24 घंटे बंद रहेंगे बिलिंग केंद्र, शहरों में नहीं जमा होगा बिजली बिल - uttar pradesh news
राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली तकनीकी परीक्षण के लिए नौ मई को बंद रहेगी. इसके चलते आठ मई की रात से लेकर नौ मई की रात तक प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केंद्र बंद रहेंगे. मंगलवार सुबह से सभी तरह की बिलिंग सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी.
लखनऊ. राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली तकनीकी परीक्षण के लिए नौ मई को बंद रहेगी. इसके चलते आठ मई की रात से लेकर नौ मई की रात तक प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केंद्र बंद रहेंगे. ऐसे में उपभोक्ताओं के पास बिल जमा करने के लिए सिर्फ आज का ही समय शेष रह गया है.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह 'अखिलेश' ने बताया कि ई-सुविधा केंद्र पर जहां रविवार की रात से लेकर सोमवार की रात तक बिजली का बिल जमा नहीं हो सकेगा, वहीं शिकायत केंद्र 1912 की सेवाएं भी बाधित रहेंगी. इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान की सभी सेवाएं भी उपलब्ध नहीं रहेंगी. उपभोक्ताओं को 24 घंटे अपना बिजली का बिल जमा करने में दिक्कत होगी. मंगलवार सुबह से सभी तरह की बिलिंग सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. शिकायत केंद्र की सुविधाएं भी पहले ही की तरह प्रारंभ होंगी. इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा.
इससे पहले तकनीकी रूप से बिलिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने पिछले साल पांच सितंबर को प्रदेश भर के ऑनलाइन बिलिंग केंद्रों को बंद कर तकनीकी जांच कराई थी. ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को एक दिन बंद कर पहले दुरुस्त कराया गया था. उस दौरान बिलिंग प्रणाली के टेक्निकल इंस्पेक्शन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, जन सुविधा केंद्र और इंटरनेट पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं रही थी.