लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिजली का बिल अब 5 दिसंबर से पहले जमा करना होगा. अन्यथा 7 दिसंबर के बाद ही बिजली का बिल जमा हो पाएगा. दरअसल, 5 और 6 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिजली बिलिंग प्रणाली के मरम्मत का कार्य किया जाना है.
बिल जमा करने के सभी माध्यम प्रभावित
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 और 6 दिसम्बर को ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा. इसी वजह से दो दिन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल जमा करने का कार्य बाधित रहेगा. इससे विद्युत उपकेंद्र, कार्यालय, जनसुविधा केंद्र व इंटरनेट पर बिजली बिल जमा नहीं होगा. प्रदेश में हजारों ग्रामीण क्षेत्र हैं और यहां पर लाखों लोगों का बिजली का कनेक्शन है. बिजली का बिल जमा करने की तारीख भी विभाग ने एक से लेकर दस तारीख तय कर रखी है.
अवकाश के दिन ज्यादा जमा होते हैं बिजली बिल
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार के दिन अधिक संख्या में उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करते हैं. सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी भी अवकाश के चलते इन्हीं दोनों दिनों में बिजली बिल जमा करने के लिये पहुंचते हैं, लेकिन इस बार शनिवार और रविवार को बिजली के बिल जमा नहीं होंगे.
दो माह पहले भी हुआ था मरम्मत का काम
बता दें कि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने दो माह पूर्व अक्टूबर में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई थी. इस दौरान भी दो दिनों के लिये बिलिंग केंद्रों को बंद किया गया था. अब दो माह बाद फिर से यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है.