लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 26 अप्रैल को होना है. तीसरे चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग गुरुवार को प्रदेश के सभी संबंधित कमिश्नर, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीसरे चरण के 20 जिलों के अफसरों के साथ 4:30 बजे मीटिंग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में 2 लाख 29 हजार उम्मीदवार चुनावी मैदान में
कई जगहों पर हुई घटनाओं को लेकर चिंतित है आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार पहले चरण व दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जिलों में हुए बवाल और धांधली को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में वह तीसरे चरण के चुनाव को लेकर संबंधित 20 जिलों के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. आयोग ने पहले चरण के मतदान के पहले ही सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को सख्त निर्देश दिए थे. वहीं गुरुवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सभी अफसरों को कुछ अन्य सख्त दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- मतदान में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, दोबारा चुनाव की मांग
इन बिंदुओं पर होगी बैठक
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार मतदान की तैयारियां, चुनाव सामग्री की व्यवस्था, मतदान बूथों की व्यवस्था और कोविड-19 के सख्ती से प्रोटोकॉल का कराए जाने के संबंध में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
इन जिलों में 26 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इस चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर व बलिया में मतदान होंगे.